menu-icon
India Daily

इजरायल ने यमन के हुदैदा पोर्ट पर किए ताबड़तोड़ हमले, हूतियों को बनाया निशाना, 12 लोगों की मौत

इजरायल ने यमन के रेड सी पोर्ट हुदैदा पर कई हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई है. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Israel carried out air strikes on Yemen
Courtesy: social media

Israel launches series of strikes on Yemen: मध्य पूर्व में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गाजा युद्ध के बाद से यमन के हूती विद्रोही इजरायल के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को इजरायल ने यमन के रेड सी पोर्ट हुदैदा पर 12 से अधिक हवाई हमले किए. इन हमलों में दर्जनों नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इजरायल का दावा है कि यह कार्रवाई हूतियों के खिलाफ है, लेकिन इसका सबसे बड़ा असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है.

मंगलवार को हुए हमलों की पुष्टि हूती समर्थित अल-मसीराह टीवी ने की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने तटीय शहर हुदैदा पर 12 बार हवाई हमले किए. हमले से पहले इजरायली सेना ने चेतावनी दी थी कि बंदरगाह और वहां खड़े जहाजों को तुरंत खाली कर दिया जाए. सेना के प्रवक्ता अविचाय अडरेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आपकी सुरक्षा के लिए तुरंत हुदैदा पोर्ट और आसपास के इलाकों को खाली करें.'

गाजा युद्ध के बाद बढ़ा तनाव

इजरायल ने अक्टूबर 2023 में गाजा पर युद्ध छेड़ा था, जिसके बाद से हूतियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू कर दिए. हूतियों ने लाल सागर में जहाजों और सीधे इजरायल के ठिकानों को भी निशाना बनाया. हाल ही में हूतियों ने इलात शहर के रेमन एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला किया था, जिसमें दो लोग घायल हो गए और हवाई अड्डे का संचालन कुछ घंटों के लिए ठप हो गया. इसके जवाब में इजरायल लगातार यमन के बंदरगाहों, बिजलीघरों और आवासीय क्षेत्रों पर हमले कर रहा है.

नागरिकों पर भारी असर

इन हवाई हमलों का सबसे बड़ा खामियाजा यमन के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. बुधवार को राजधानी सना और अल-जौफ गवर्नरेट में हुए इजरायली हमलों में दर्जनों लोगों की जान चली गई. अगले दिन इजरायल ने दावा किया कि उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया. वहीं, यमन की हूती सरकार ने कहा है कि इजरायल जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है ताकि देश को अस्थिर किया जा सके.0

हूथी नेतृत्व पर हमले और बदले की चेतावनी

पिछले महीने इजरायल ने सना में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की हत्या कर दी थी. इस हमले में उनकी कैबिनेट के लगभग आधे सदस्य भी मारे गए. इसके बाद हूतियों ने 'बदला लेने' की चेतावनी दी थी. हाल ही में हूतियों के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई इजरायल के खिलाफ जारी रहेगी और वे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे. यह बयान संकेत देता है कि आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज हो सकता है.