menu-icon
India Daily

Robert Redford Dies: ऑस्कर विजेता एक्टर-निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन, 89 की उम्र में ली आखिरी सांस

रेडफोर्ड का करियर पांच दशकों से अधिक समय तक चला. उन्होंने हॉलीवुड और स्वतंत्र फिल्म आंदोलन, दोनों को नया रूप दिया. उन्होंने बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड (1969), द स्टिंग (1973), थ्री डेज़ ऑफ़ द कोंडोर (1975) और ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन (1976) जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि पाई.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Robert Redford
Courtesy: Social Media

Robert Redford Dies: हॉलीवुड के अभिनेता और निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का मंगलवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेडफोर्ड का निधन प्रोवो के पास पहाड़ों में स्थित उनके आवास पर हुआ. प्रचार फर्म रोजर्स एंड कोवान पीएमके की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिंडी बर्जर के अनुसार, एक्टर और ऑस्कर विजेता निर्देशक की नींद में ही मृत्यु हो गई.

रेडफोर्ड का करियर पांच दशकों से अधिक समय तक चला. उन्होंने हॉलीवुड और स्वतंत्र फिल्म आंदोलन, दोनों को नया रूप दिया. उन्होंने बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड (1969), द स्टिंग (1973), थ्री डेज़ ऑफ़ द कोंडोर (1975) और ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन (1976) जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि पाई. फिल्मी पर्दे से परे, रेडफोर्ड ने 1981 में सनडांस इंस्टीट्यूट की स्थापना करके और सनडांस फिल्म फेस्टिवल को स्वतंत्र सिनेमा के लिए दुनिया के अग्रणी शोकेस में बदलकर एक अमिट सांस्कृतिक छाप छोड़ी. 

रेडफोर्ड का परिवार

इस फेस्टिवल ने क्वेंटिन टारनटिनो, स्टीवन सोडरबर्ग और रयान कूगलर जैसे निर्देशकों के करियर को नई दिशा दी. पर्यावरण के मुद्दों के एक मुखर समर्थक, रेडफोर्ड ने यूटा में राजमार्ग विस्तार और बिजली संयंत्रों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और तीन दशकों तक प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद के ट्रस्टी के रूप में कार्य किया. रेडफोर्ड के परिवार में उनकी पत्नी सिबिल स्जैगर्स, बेटियां शाउना श्लॉसर रेडफोर्ड और एमी रेडफोर्ड, और सात पोते-पोतियां हैं.

1970 के दशक के सुपरस्टार

1936 में कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में जन्मे रॉबर्ट 1950 के दशक में पेंटर बनने के इरादे से न्यूयॉर्क चले गए, लेकिन उनकी रुचि एक्टिंग में ज्यादा थी. 1967 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी बेयरफुट इन द पार्क में फोंडा के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. रेडफोर्ड ने अपने छह दशक के करियर में लगभग 50 फिल्मों का निर्माण किया.