Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले हफ्ते तक गाजा में संघर्ष विराम हो सकता है. बाइडन का बयान फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा गाजा में हो रहे नरसंहार के खिलाफ चिंता जताने के बाद आया है. न्यूयॉर्क में अपनी यात्रा के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह उत्तर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में इजिप्ट, फ्रांस, कतर और अमेरिकी प्रतिनिधियों ने हमास और इजरायली पक्षों के बीच मध्यस्थता की है. मध्यस्थता वार्ता के दौरान गाजा में हिंसा और नरसंहार को रोकने की बात की गई है. इसके अलावा गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों की सुरक्षित वापसी पर भी प्रगति हुई है. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्धविराम समझौते के तहत दर्जनों इजरायली बंधकों की रिहाई होगी और बदले में इजरायल अपनी जेलों में कैद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.
न्यूयॉर्क में गाजा में संघर्ष विराम के पूछे गए सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने बताया है कि गाजा में युद्धविराम जल्द हो सकता है. लंबी वार्ताओं और सहमतियों के बाद हम इससे कुछ ही दूर हैं, अगले हफ्ते तक गाजा में संघर्ष विराम लागू हो सकता है. इससे पहले रविवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने समाचार एजेंसी CNN से कहा था कि गाजा में युद्धविराम को लेकर कुछ सहमतियां बनी हैं और जल्द ही इस पर प्रगति भी देखने को मिलेगी.
इससे पहले कतर और इजिप्ट के वार्ताकारों ने इजरायल और हमास के बीच रमजान के पवित्र महीने से पहले गाजा में संघर्ष विराम की बात कही थी. हमास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि कई विवादित मसलों पर कुछ नए संशोधित प्रस्ताव पेश किए गए थे. हालांकि, इजरायल ने युद्धविराम की शर्तों और गाजा पट्टी से वापसी पर कोई ठोस स्थिति पेश नहीं की है. हमास गाजा से इजरायली सेनाओं की वापसी चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस मांग को पहले ही ठुकरा चुके हैं.