विशाखापत्तनम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे टी20 मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला.
इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी फुर्ती से सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने जिस अंदाज में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को रन आउट किया, उसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक जोश से भर उठे.
भारत की ओर से 17वां ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद अच्छी लेंथ पर फेंकी. बल्लेबाजी कर रहे सैंटनर ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हल्के हाथों से खेलकर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया. हार्दिक ने तेजी से गेंद उठाई और सटीक थ्रो के साथ सैंटनर की पारी खत्म कर दी.
Bullseye 🎯
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
Hardik Pandya with a superb direct hit 🔥
Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/u2aFicOLL9
चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को अपने कप्तान से बड़ी और तेज पारी की उम्मीद थी. सैंटनर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ा सके. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ छह गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 183 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा, लेकिन रन आउट होने के कारण वह टीम को लंबे समय तक संभाल नहीं पाए.
इससे पहले खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने शानदार फिल्डिंग की थी. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी टाइमिंग बिगड़ गई. गेंद मिड-ऑफ की दिशा में गई, जहां पहले से मुस्तैद खड़े हार्दिक पांड्या ने अपनी बाई ओर शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से गजब का कैच पकड़ लिया. कैच लेते वक्त हार्दिक हवा में उछले और जमीन पर गिरते हुए भी गेंद को मजबूती से थामे रखा.