नई दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे से जुड़ा एक नया CCTV वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बारामती के पास एक मंदिर के नजदीक विमान को तेजी से नीचे आते देखा गया, जिसके कुछ ही पलों बाद आग का गोला और धुएं का गुबार उठा. हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं है. ब्लैक बॉक्स की रिकवरी और विश्लेषण के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.
नए CCTV फुटेज में विमान मंदिर के पास बेहद तेजी से नीचे उतरता नजर आता है. कुछ सेकंड बाद वह क्षितिज के पीछे ओझल हो जाता है. इसके तुरंत बाद आग की तेज लपटें और घना धुआं उठता दिखता है. इससे पहले सामने आए एक अन्य वीडियो में विमान एक छोटी दुकान के पीछे टकराता दिखाई दिया था. दोनों वीडियो हादसे की भयावहता को उजागर करते हैं.
New CCTV footage has surfaced of the tragic plane crash involving Deputy CM Ajit Pawar.
The video shows the aircraft did not catch fire mid-air; instead, it descended at high speed and hit the ground before exploding on impact. #AjitPawar #Baramati https://t.co/ihEg3xHKVo pic.twitter.com/7VQDwT7KAT— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) January 28, 2026Also Read
इस दुर्घटना में अजित पवार के साथ कैप्टन सुमित कपूर, को पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हुई. कैप्टन कपूर के पास लगभग 15 हजार घंटे का उड़ान अनुभव था, जबकि कैप्टन शांभवी ने 1500 घंटे से अधिक उड़ान भरी थी. सभी अनुभवी और प्रशिक्षित माने जाते थे.
सरकारी बयान के अनुसार, लियरजेट विमान को खराब दृश्यता के कारण पहले गो अराउंड करना पड़ा. बाद में बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति दी गई. हालांकि क्लियरेंस मिलने के बाद विमान की ओर से एटीसी को कोई रीडबैक नहीं मिला. कुछ ही क्षणों में रनवे के किनारे विमान में आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
एविएशन भाषा में गो अराउंड एक सामान्य और सुरक्षित प्रक्रिया है. जब लैंडिंग सुरक्षित न लगे तो पायलट दोबारा चक्कर लगाकर नई अप्रोच करता है. वहीं रीडबैक का अर्थ एटीसी के निर्देशों को दोहराकर पुष्टि करना होता है. यह संचार की अहम कड़ी है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि निर्देश सही समझे गए हैं.
बारामती एयरपोर्ट के पास रहने वाले लोगों ने हादसे के भयावह दृश्य बताए. एक चश्मदीद के अनुसार, विमान पहले अस्थिर सा लग रहा था और एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर काट रहा था. अंतिम प्रयास में वह जमीन से जोर से टकराया और जोरदार धमाकों के साथ फट गया. धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.