menu-icon
India Daily

कमांडर ने सैनिकों को नंगा कर उल्टा पेड़ से बांधा, कड़कड़ाती ठंड में जबरन खिलाई बर्फ, क्रूरता का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि इन सैनिकों पर बिना अनुमति अपनी पोस्ट छोड़ने और आदेश न मानने का आरोप था. 28 सेकंड के इस वीडियो में एक आवाज बार-बार सैनिकों को डांटते हुए सुनाई देती है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
कमांडर ने सैनिकों को नंगा कर उल्टा पेड़ से बांधा, कड़कड़ाती ठंड में जबरन खिलाई बर्फ, क्रूरता का वीडियो वायरल
Courtesy: @visegrad24

सोशल मीडिया पर एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रूसी सैन्य कमांडर पर अपने ही दो सैनिकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बर्फ से ढके जंगल में दो सैनिकों को पेड़ों से उल्टा बांधा गया है. दोनों सैनिक लगभग आधे नग्न हैं और कड़ाके की ठंड में खड़े नजर आते हैं.

आदेश न मानने पर दी गई सख्त सजा

बताया जा रहा है कि इन सैनिकों पर बिना अनुमति अपनी पोस्ट छोड़ने और आदेश न मानने का आरोप था. 28 सेकंड के इस वीडियो में एक आवाज बार-बार सैनिकों को डांटते हुए सुनाई देती है. कमांडर कथित तौर पर कहता है कि सैनिकों ने आदेशों की अवहेलना की और अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई.

सैनिकों को जबरन खिलाई बर्फ

वीडियो में यह भी दिखता है कि एक अधिकारी सैनिक के मुंह में जबरन बर्फ डालता है और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है. दोनों सैनिक माफी मांगते हुए कहते सुनाई देते हैं कि आगे ऐसा नहीं होगा. यह दृश्य देखने वालों को झकझोर देने वाला है.

वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं

यह वीडियो यूक्रेन समर्थक टेलीग्राम चैनल Exilenova+ पर शेयर किया गया है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है. रूसी मीडिया या सरकार की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

रूसी स्वतंत्र मीडिया रिपोर्टों में पहले भी यह दावा किया गया है कि सेना में आदेश न मानने वाले सैनिकों के साथ मारपीट, अपमान और मानसिक यातना जैसी सजाएं दी जाती हैं. पूर्व सैनिकों ने भी ऐसे अनुभव साझा किए हैं.

युद्ध की पृष्ठभूमि में बढ़ती क्रूरता

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन के शहरों पर हमले किए जा रहे हैं, जिनमें आम नागरिक भी घायल हो रहे हैं. वहीं यूक्रेन ने साफ कहा है कि वह किसी भी दबाव में अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा.

मानवाधिकारों पर उठे सवाल

इस वीडियो ने एक बार फिर युद्ध के दौरान सैनिकों और आम लोगों के मानवाधिकारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह सैन्य अनुशासन के नाम पर की जा रही गंभीर ज्यादती मानी जाएगी.