Ireland Prime Minister Resigns: आयरलैंड के सत्ताधारी पार्टी फाइन गेल के नेता लियो वराडकर ने बुधवार को प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. वराडकर के इस कदम से पार्टी और उनके समर्थक हैरान हो गए है. तीन दलीय गठबंधन के नेता ने ईस्टर के अवकाश से पहले नया नेता चुनने की सिफारिश की है.
अपना पद छोड़ने की घोषणा करते समय वे भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह फाइन गेल के नेता का पद छोड़ रहे हैं और जैसे ही उनके उत्तराधिकारी इस पद को संभालेंगे वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.
45 वर्षीय नेता ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों को बताया है. राजधानी डबलिन में सरकारी भवने के बाहर आयोजित की गई प्रेस कॉनफ्रेंस में वराडकर ने कहा कि काफी विचार विमर्श करने के बाद मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि नया ताओइसेच ( PM) गठबंधन सरकार नया नेता मुझसे बेहतर होगा जो चुनाव में जीत हासिल कर सरकार चलाएगा.
तीन-दलीय गठबंधन के प्रमुख के रूप में वराडकर के जाने से आम चुनाव नहीं होंगे. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को फाइन गेल के वार्षिक सम्मेलन से पहले उन्होंने पार्टी ने एक नए नेता का चुनाव करने का आग्रह किया था. गठबंधन द्वारा नया नेता चुनने के उपरांत ईस्टर अवकाश के बाद संसद में उस व्यक्ति के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मतदान होगा.
आयरलैंड में अगला चुनाव साल 2025 में प्रस्तावित है. जिसमें सत्ताधारी गठबंधन को फिर से जीत हासिल होने की उम्मीद है. वराडकर के गठबंधन सहयोगियों के नेताओं ने कहा कि वे आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने मंगलवार को नियमित साप्ताहिक बैठक में उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में बताया. ग्रीन पार्टी के नेता इमोन रेयान ने कहा कि जो भी वराडकर की जगह लेगा उनकी पार्टी उसके साथ काम करेगी.
वराडकर ने कहा कि उनके लिए पद छोड़ने का यह सही समय है और उनके फैसले के पीछे कोई वास्तविक कारण नहीं है. उन्होंने कहा, मेरे पास और कुछ नहीं है. मेरी कोई निश्चित व्यक्तिगत या राजनीतिक योजना नहीं है. वराडकर 2017 में आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधान मंत्री थे. इस पद पर पहुंचने वाले वे सबसे कम उम्र के नेता थे. ग्रीन पार्टी, फियाना फेल और फाइन गेल की गठबंधन सरकार में वे रोटेशन व्यवस्था के तहत साल 2022 में फिर से आयरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए थे.