menu-icon
India Daily

ईरान में युद्ध स्तर पर चल रही युद्ध की तैयारी, नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया ये बड़ा कदम

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष को आज तीसरा दिन है. लगातार गहराते युद्ध के संकट के बीच ईरान ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Iran officially opens underground metro stations and parking lots as bomb shelters, preparing for wa

ईरान ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और युद्ध की संभावना को देखते हुए एक अभूतपूर्व निर्णय लिया है. देश ने अपनी राजधानी तेहरान सहित प्रमुख शहरों में भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और पार्किंग लॉट को बम शेल्टर के रूप में उपयोग के लिए आधिकारिक रूप से खोल दिया है. यह कदम इज़रायल और अन्य पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की रणनीति का हिस्सा है. 

नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता

ईरानी अधिकारियों ने इस पहल को नागरिकों के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण उपाय बताया है. हाल के महीनों में इज़रायल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों ने युद्ध की आशंका को और गहरा कर दिया है. ऐसे में, भूमिगत ढांचे जैसे मेट्रो स्टेशन और पार्किंग लॉट, जो पहले से ही मजबूत और गहरे बने हुए हैं, हवाई हमलों से बचाव के लिए आदर्श माने जा रहे हैं. ईरानी सरकार ने कहा, “हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.”

सैन्य तैयारियों के साथ रणनीतिक कदम
यह निर्णय ईरान की सैन्य तैयारियों का भी हिस्सा है, जिसमें भूमिगत मिसाइल भंडारण सुविधाओं का विकास और ड्रोन निर्माण शामिल है. इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने हाल ही में एक भूमिगत मिसाइल बेस का दौरा किया था, जिसे युद्ध के समय उपयोग के लिए तैयार किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम ईरान की रक्षा रणनीति को और मजबूत करता है. 

वैश्विक चिंता और भविष्य
ईरान का यह कदम मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस पर चिंता जताई है, क्योंकि यह क्षेत्रीय युद्ध की ओर बढ़ता प्रतीत हो रहा है.