menu-icon
India Daily

इजरायल के हमले में ईरान के 2 और टॉप जर्नल्स की मौत, परमाणु कार्यक्रम से जुड़े 9 वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट्स को भी उतारा मौत के घाट

आईडीएफ ने इस दावे के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें हमले के स्थानों और मारे गए कथित अधिकारियों की जानकारी दी गई है. इजरायल का कहना है कि ये व्यक्ति ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.  

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Iran confirms 2 MORE top generals killed by Israel

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उसने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े 9 वरिष्ठ वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को मार गिराया है. आईडीएफ ने इस दावे के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें हमले के स्थानों और मारे गए कथित अधिकारियों की जानकारी दी गई है. इजरायल का कहना है कि ये व्यक्ति ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. आईडीएफ के बयान में कहा गया, "हटाए गए व्यक्तियों ने परमाणु हथियारों की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." इस वीडियो में हमले की सटीकता और लक्षित स्थानों को दर्शाया गया है, जो इजरायल की सैन्य क्षमता को प्रदर्शित करता है.

 

 ईरान ने की दो शीर्ष जनरलों की मौत की पुष्टि की
ईरान ने भी इस हमले में अपने दो वरिष्ठ जनरलों की मौत की पुष्टि की है. मारे गए जनरलों जनरल गुलामरेजा मेहराबी, सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में खुफिया विभाग के उप प्रमुख और जनरल मेहदी रब्बानी, संचालन विभाग के उप प्रमुख शामिल हैं.

कायराना कृत्य
ईरान ने इन हत्याओं को इजरायल का हमला करार देते हुए इसे "कायराना कृत्य" बताया है. इन जनरलों की मौत ने ईरान के सैन्य और परमाणु कार्यक्रमों पर गहरा प्रभाव डाला है.  

क्षेत्रीय तनाव में वृद्धि
यह हमला मध्य पूर्व में पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति को और गंभीर बना सकता है. इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब और बढ़ सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्रवाई क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता को बदल सकती है.