menu-icon
India Daily

Rao Bahadur Teaser: सत्यदेव की ‘राव बहादुर’ का टीजर हुआ रिलीज, एसएस राजामौली ने दी पहली झलक

Rao Bahadur Teaser: तेलुगु स्टार सत्यदेव की फिल्म राव बहादुर का रोमांचक टीजर रिलीज होते ही चर्चा में है. एसएस राजामौली ने इसे साझा करते हुए एक्टर की जमकर तारीफ की और फिल्म टीम को शुभकामनाएं दीं हैं. 2026 की गर्मियों में रिलीज होने जा रही यह फिल्म दर्शकों के लिए एक सिनेमा पर्व साबित हो सकती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rao Bahadur Teaser
Courtesy: X

Rao Bahadur Teaser: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार एसएस राजामौली ने एक्टर सत्यदेव की मोस्टअवेटेड फिल्म राव बहादुर का धमाकेदार टीजर साझा कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर इस टीजर की झलक आते ही यह ट्रेंड करने लगा है.

राजामौली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सत्यदेव को विकसित होते और असाधारण किरदार निभाते देखकर खुशी हो रही है. रावबहादुर के लिए उन्हें और महा को मेरी शुभकामनाएं. आप लोग क्या कर रहे हैं, यह देखने के लिए उत्सुक हूं...' वरिष्ठ डायरेक्टर की इस सराहना ने न केवल फिल्म टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि फैंस की उम्मीदों को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.

सत्यदेव ने जताया राजामौली का आभार

राजामौली की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्टर सत्यदेव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक नोट लिखा. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बेस्ट सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा अपना सब कुछ देता हूं. राव बहादुर के साथ, हमने एक टीम के रूप में तन, मन और आत्मा से अपनी सीमाओं को पार कर लिया है. यह अगले साल सिनेमाघरों में एक सच्ची दावत होगी. 

राव बहादुर का टीजर जारी करने के लिए एसएस राजामौली @ssrajamouli का बहुत-बहुत धन्यवाद. आप एक महान दूरदर्शी हैं जो हमें हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं. हमें जरूरी प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद.'

फिल्म की पहली झलक

टीजर की शुरुआत एक रोमांचक और डरावने सीन से होती है, जहां एक शख्स सीधे कैमरे की ओर देखते हुए अपने डर और संदेह को व्यक्त करता है. इस बीच सत्यदेव का दमदार और युवा लुक सामने आता है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया.

फिल्म को महेश बाबू की जीएमबी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रही है. इसे ए+एस मूवीज़ और श्रीचक्रास एंटरटेनमेंट्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. डायरेक्शन की कमान वेंकटेश महा ने संभाली है. यह फिल्म 2026 की गर्मियों में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.