menu-icon
India Daily

पति के गुस्से ने लिया जानलेवा रूप, US में महिला और तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक पारिवारिक विवाद के चलते 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. 

Shilpa Shrivastava
पति के गुस्से ने लिया जानलेवा रूप, US में महिला और तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक दुखद घटना हुई है. अटलांटा में भारतीय दूतावास के अनुसार, यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी है. गोलीबारी की घटना सुबह लॉरेंसविले शहर में हुई. इसमें चार वयस्कों की मौत हो गई. घटना के समय घर के अंदर तीन बच्चे भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी ब्रूक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक में स्थित एक घर में सुबह करीब 2:30 बजे हुई.

जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इमरजेंसी कॉल मिली, वे मौके पर पहुंचे. इस दौरान घर के अंदर चार व्यस्क मौजूद थे. सभी को गोली लगने से काफी चोटें आई थीं. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में अटलांटा के भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दुख व्यक्त किया है. 

संदिग्ध की हुई पहचान:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें दूतावास ने कहा है कि वो इस गोलीबारी की घटना से काफी दुखी हैं, जिसमें एक भारतीय नागरिक भी पीड़ितों में से एक था. बयान में यह भी पुष्टि की गई कि संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय व्यक्ति विजय कुमार के रूप में की गई है, जो अटलांटा का रहने वाला है. 

पुलिस के अनुसार, जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें विजय की पत्नी मीमू डोगरा (43 वर्षीय ), गौरव कुमार (33 वर्षीय), निधि चंदर (37 वर्षीय) और हरीश चंदर (38 वर्षीय ) शामिल हैं. सभी चार पीड़ित वयस्क थे और घर के अंदर मृत पाए गए.

संदिग्ध पर लगे कई आरोप:

पुलिस ने संदिग्ध पर कई गंभीर अपराधों का आरोप लगाया है. इनमें हत्या और हमले के कई मामले शामिल हैं. इसके साथ ही उस पर बच्चों के प्रति क्रूरता का भी आरोप लगाया गया है. जिस समय गोलीबारी हुई उस समय घर में तीन बच्चे मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब गोलीबारी शुरू हुई, तो घर के अंदर मौजूद तीनों बच्चों ने खुद को बचाने के लिए तुरंत एक्शन लिया. वो तुरंत जाकर अलमारी में छिप गए. 

बच्चों ने ही इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान बच्चों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. पुलिस द्वारा इलाके को सुरक्षित करने के बाद, बच्चों को परिवार के एक दूसरे सदस्य ने सुरक्षित रूप से वहां से हटा लिया.