नई दिल्ली: ताइवान और चीन के बीच तनाव एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि चीन ने ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य गतिविधियां की हैं. मंत्रालय के अनुसार, चीन के 26 सैन्य विमान और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के 6 युद्धपोत ताइवान के आसपास देखे गए हैं.
इनमें से 18 चीनी लड़ाकू विमानों ने ताइवान स्ट्रेट की मीडियन लाइन को पार किया. इसके बाद ये विमान ताइवान के उत्तरी, मध्य और दक्षिण पश्चिमी एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में दाखिल हो गए. ताइवान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सुबह 6 बजे तक इन सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया.
26 sorties of PLA aircraft and 6 PLAN vessels operating around Taiwan were detected up until 6 a.m. (UTC+8) today. 18 out of 26 sorties crossed the median line and entered Taiwan’s northern, central and southwestern ADIZ. We have monitored the situation and responded. pic.twitter.com/n5U2PyYdIJ
— 國防部 Ministry of National Defense, ROC(Taiwan) 🇹🇼 (@MoNDefense) January 24, 2026
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि चीनी सैन्य हरकतों पर लगातार नजर रखी गई. ताइवान की सशस्त्र सेनाओं ने हालात के मुताबिक जरूरी जवाबी कदम उठाए. ताइवान का कहना है कि उसकी वायु और नौसेना पूरी तरह सतर्क है. इससे एक दिन पहले भी चीन ने इसी तरह की सैन्य गतिविधियां की थीं.
शुक्रवार को कुल 23 चीनी लड़ाकू विमान ताइवान के आसपास उड़ान भरते हुए देखे गए थे. इनमें से 17 विमानों ने मीडियन लाइन पार कर ताइवान के ADIZ में प्रवेश किया था. इन चीनी विमानों में J-10 फाइटर जेट, H-6K बॉम्बर और KJ-500 जैसे उन्नत सैन्य विमान शामिल थे.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह गतिविधियां चीन की एयर और सी जॉइंट ट्रेनिंग का हिस्सा थीं. इन उड़ानों के साथ ही चीनी नेवी के युद्धपोत भी ताइवान के आसपास सक्रिय पाए गए. इसी दिन तड़के एक और घटना सामने आई थी. उस दौरान 11 चीनी सैन्य विमान और 5 नेवी शिप ताइवान के आसपास देखे गए.
इनमें से 9 विमानों ने उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी ADIZ में घुसपैठ की थी. इसके बाद ताइवान की सेना को तुरंत हाई अलर्ट पर रखा गया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की कि एक चीनी सर्विलांस ड्रोन ने दक्षिण पश्चिमी ADIZ में प्रवेश किया.
यह ड्रोन प्राटास द्वीप समूह की दिशा में उड़ता हुआ पाया गया. कुछ समय के लिए ड्रोन ताइवान के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में भी दाखिल हुआ. इस घटना के बाद द्वीप पर तैनात सैनिकों को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया.
ताइवान ने चीन की इन हरकतों को गैर जिम्मेदाराना और उकसावे वाला कदम बताया है. मंत्रालय का कहना है कि चीन की लगातार सैन्य घुसपैठ अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. ताइवान ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियां पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं. ताइवान ने दोहराया कि वह अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.