अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स इलाके में शनिवार तड़के एक ऊंची रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इमारत की ऊपरी मंजिलें पूरी तरह लपटों में घिर गईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत से काला धुआं उठ रहा है और कई फ्लैट आग की चपेट में हैं.
वीडियो में कुछ लोग अपने अपार्टमेंट की खिड़कियों से बाहर झुकते नजर आए. माना जा रहा है कि वे धुएं से बचने की कोशिश कर रहे थे. नीचे सायरन की आवाजें गूंज रही थीं और इमरजेंसी लाइट्स जल रही थीं. दमकलकर्मी और पुलिस इलाके को सुरक्षित करने में जुटे हुए थे.
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के अनुसार यह आग 17 मंजिला इमारत में आधी रात के तुरंत बाद लगी. आग को 4-अलार्म फायर घोषित किया गया, जो किसी भी आग की गंभीर स्थिति को दर्शाता है. आग इमारत की ऊपरी दो मंजिलों से शुरू होकर कई अपार्टमेंट तक फैल गई.
BREAKING: Explosion reported at high-rise building in The Bronx, New York, with reports of people hanging from windows. pic.twitter.com/dMnv2MGOi2
— AZ Intel (@AZ_Intel_) January 24, 2026
आग पर काबू पाने के लिए 200 से अधिक दमकलकर्मी और आपातकालीन कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए. घंटों की मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या किसी की मौत हुई है या नहीं.
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आग लगने से पहले विस्फोट हुआ था, संभव है कि यह मामला गैस लीक से जुड़ा हो. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.