menu-icon
India Daily

'डर नहीं दहशत हूं...', 'बॉर्डर 2' की आंधी के बीच तूफान लेकर आए शाहरुख खान, 'किंग' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा

शाहरुख खान ने अपने खून से लथपथ और खौफनाक लुक में फिल्म 'किंग' का दमदार टीज़र जारी कर फैंस को दीवाना बना दिया है. 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म साल का शानदार और रोमांचक अंत दिखाने वाली है.

antima
Edited By: Antima Pal
'डर नहीं दहशत हूं...', 'बॉर्डर 2' की आंधी के बीच तूफान लेकर आए शाहरुख खान, 'किंग' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा
Courtesy: x

मुंबई: शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. 24 जनवरी 2026 को शाहरुख ने खुद इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार टीजर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म 24 दिसंबर 2026 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दहशत फैलाने आए शाहरुख खान

यह तारीख फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुई है, क्योंकि साल के आखिर में शाहरुख का यह धमाका बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाला माना जा रहा है. टीजर में शाहरुख का अवतार देखकर फैंस का जोश हाई हो गया. वे एक फीयरलेस और पावरफुल लुक में नजर आए, जहां वे छत तोड़ते हुए और शेर की तरह दहाड़ते दिखे. सबसे यादगार डायलॉग है – 'डर नहीं दहशत हूं…' यह लाइन सुनते ही नेटिजन्स में खलबली मच गई.

टीजर में एक्शन से भरपूर विजुअल्स, इंटेंस बैकग्राउंड म्यूजिक और शाहरुख की खतरनाक स्माइल ने सबको इंप्रेस कर दिया. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि 'बॉर्डर 2 की आंधी के बीच शाहरुख का तूफान आ गया है' और 'किंग आ रहा है, बॉक्स ऑफिस कांपने वाला है.'

शाहरुख खान के साथ बेटी का धांसू डेब्यू

फिल्म 'किंग' सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है, जो 'पठान' और 'फाइटर' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर है, जिसमें मेंटर और डिसाइपल की कहानी दिखाई जाएगी. शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान डेब्यू कर रही हैं, जो फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं. कास्ट में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

ट्रेलर और पोस्टर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ग्रैंड स्केल एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल ड्रामा और स्टाइलिश विजुअल्स होंगे. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म VFX और प्रोडक्शन वैल्यू में भी कमाल की होगी. शाहरुख खान हाल के सालों में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों से सुपरहिट रहे हैं. 'किंग' उनके करियर की एक और बड़ी फिल्म है, जो क्रिसमस 2026 पर रिलीज होकर फैमिली ऑडियंस को थिएटर्स में खींचेगी. फैंस अब ट्रेलर और पोस्टर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.