menu-icon
India Daily

अमेरिका में 8 खालिस्तानी गिरफ्तार, NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट के भी नाम शामिल

अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भारत से फरार 8 वांटेड आतंकियों और गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी भारतीय मूल के हैं और भारत में सक्रिय आतंकवादी व आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हुए थे. इन गिरफ्तारियों में खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा एक बड़ा नाम भी शामिल है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
FBI clamps down on Indian fugitives and Khalistani terrorists in US
Courtesy: WEB

भारत से फरार अपराधियों और आतंकियों का नया अड्डा बन चुके अमेरिका में पहली बार बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. FBI ने भारत की ओर से वांटेड बताए गए कई गैंगस्टरों और आतंकवादियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से 8 भारतीय मूल के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई भारत और अमेरिका के बीच आतंकी गतिविधियों को लेकर बढ़ते सहयोग का संकेत भी मानी जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों में सबसे बड़ा नाम पवितर बटाला का है, जो पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे का करीबी बताया जाता है. पवितर, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जरिए पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहा है. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने उसके खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी. उसके खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट लंबित था.

अमेरिका में रहकर भारत में साजिश

भारतीय खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी आरोपी अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल हुए थे और वहीं से भारत में आपराधिक और आतंकवादी साजिशों को अंजाम देने का काम कर रहे थे. भारत में मौजूद उनके नेटवर्क के जरिए सुपारी किलिंग, हथियारों की सप्लाई और धमकियों का सिलसिला चलता रहा है. गिरफ्तारी के बाद अब FBI इन मामलों की विस्तृत जांच कर रही है.

अमेरिका बनता जा रहा है सुरक्षित पनाहगाह

पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका भारत से फरार कई गैंगस्टरों और आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बना है. गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा जैसे कुख्यात नाम पहले ही अमेरिका में शरण ले चुके हैं. ये लोग अमेरिका जाकर जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी देते हैं ताकि स्थानीय कानूनों के तहत कानूनी लड़ाई को लंबा खींचा जा सके और उन्हें निर्वासन से बचाया जा सके. हालांकि, अब FBI की हालिया कार्रवाई से इस नेटवर्क को तोड़ने की शुरुआत मानी जा रही है.