menu-icon
India Daily

कन्नड़ एक्ट्रेस मंजुला श्रुति की गर्दन और पसलियों में पति ने मारा चाकू, सुलह के अगले ही दिन किया हमला

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मंजुला श्रुति पर उनके पति अमरेश ने सुलह के ठीक अगले दिन बेरहमी से हमला कर दिया. शक और घरेलू कलह के चलते यह वारदात बेंगलुरु के हनुमंथनगर इलाके में हुई. अमरेश ने पहले मिर्ची स्प्रे किया और फिर उन्हें गर्दन, पसलियों और जांघ पर चाकू मारा. घायल श्रुति का इलाज विक्टोरिया अस्पताल में चल रहा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Manjula Shruthi
Courtesy: web

टीवी सीरियल 'अमृतधारे' में नजर आ चुकीं कन्नड़ अभिनेत्री मंजुला श्रुति के साथ उनके पति द्वारा की गई हिंसा ने सभी को हैरान कर दिया है. 20 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, कुछ समय पहले दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में जब सुलह हुई, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले ही दिन इतना भयानक हमला हो जाएगा.

अभिनेत्री मंजुला श्रुति और उनके पति अमरेश की शादी को 20 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. दोनों की मुलाकात प्रेम प्रसंग के दौरान हुई थी और बाद में उन्होंने शादी कर ली. अमरेश ऑटो रिक्शा चलाते हैं और दोनों बेंगलुरु के हनुमंथनगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहते थे. लेकिन शादीशुदा जीवन में आए दिन मतभेदों के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. तीन महीने पहले श्रुति ने पति के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

सुलह के अगले दिन हुआ खौफनाक हमला

समझौते के बाद पिछले गुरुवार को दोनों एक बार फिर साथ रहने लगे थे, लेकिन शुक्रवार को जब बच्चे कॉलेज चले गए, तब अमरेश ने हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, अमरेश ने पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर गर्दन, पसलियों और जांघ में चाकू से कई वार किए. इतना ही नहीं, उसने श्रुति का सिर दीवार से भी दे मारा. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया. बाद में घायल श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पुलिस ने अमरेश को किया गिरफ्तार

हनुमंथनगर पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है और आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वेस्ट डिवीजन डीसीपी एस. गिरीश के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दोनों हाल ही में सुलह कर फिर से एक साथ रहने लगे थे. अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. श्रुति की हालत गंभीर बनी हुई है.