menu-icon
India Daily

Porn स्टार रही मिया खलीफा ने अमेरिका की आर्मी को किया ट्रोल, वीडियो जारी कर PTSD का क्यों किया जिक्र?

Mia Khalifa: इन दिनों पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस  मीया खलीफा चर्चा में बनी हई हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अमेरिकी आर्मी ट्रोल करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद  मीया खलीफा को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Mia Khalifa trolls US Military
Courtesy: Pinterest

Mia Khalifa trolls US Military: इन दिनों पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस  मीया खलीफा चर्चा में बनी हई हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अमेरिकी आर्मी ट्रोल करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद  मीया खलीफा को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी सेना के सदस्य अपना छोटा सा दिमाग खो देंगे क्योंकि वे विदेशों में युद्ध लड़ रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कहा, 'गुड मॉर्निंग उन सभी के लिए जो अमेरिकी सेना में नहीं हैं, गुड मॉर्निंग उन सभी के लिए जो घर पर हैं और ऐसी जमीन पर नहीं लड़ रहे हैं जो उनकी नहीं है. मिया खलीफा ने मजाक में कहा, 'मैं उम्मीद करती हू कि तुम वहां जाओ और अपना दिमाग खो दो और PTSD का सामना करों, देखो जब तुम वापस आओगे तो अमेरिका तुम्हारे लिए कितना परवाह करता है.' 

मिया खलीफा ने कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, 'ओह, मैं बहुत उदास हूं, आइए देखें कि VA आपकी कितनी परवाह करता है. आइए देखें कि वह आपके प्रभावी दिमाग के साथ क्या करने के लिए कहते हैं जो  युद्ध में लड़ने के वजह से हुआ है जो आपकी नहीं है. वे आपको सांस  लेने  और एक्सरसाइज  करने के लिए कहेंगे क्योंकि अमेरिकी सरकार आपके बारे में परवाह नहीं करती, एक बार आप उनके लिए मर नहीं सकते, एक बार जब आप काम पूरा कर लेते हैं, एक बार जब आप एक दिखावा बन जाते हैं, तो उन्हें आपकी परवाह नहीं होती.'

लोगों ने की आलोचना

मिया खलीफ के इस वीडियो ने 1 मिलियन से अधिक व्यूज और 23,000 से ज्यादा लाइक्स हासिल किए हैं. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उनके इस मजाक के लिए उनकी आलोचना की है.  एक यूजर ने लिखा, 'लोग आपके मुंह से निकलने वाली बातों की परवाह नहीं करते'. दूसरे ने कहा, 'आपके ऑप्शन का बहुत दुख है, आप किसी ऐसे मुद्दे पर काम कर सकती थीं जो इस युद्ध को रोकने में मदद कर सकता था.' इससे पहले, खलीफा ने कहा था कि अमेरिकी सेना, 'ओनलीफैंस से भी बदतर है' जो उन्होंने पिछले साल Veterans Day पर दोबारा शेयर किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनियों का समर्थन किया और हाल की आतंकी हमलों पर भी मजाक किया, जिसके चलते उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा.