menu-icon
India Daily
share--v1

दुबई में बादलों का तांडव, रेगिस्तान में बाढ़ से मच गया हाहाकार, Video में देखें कितना बुरा है हाल

Dubai Flood Video: दुबई में आई बाढ़ पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है. वैज्ञानिक विकास के चक्कर मानव प्रकृति को चुनौती देता जा रहा है. ये चुनौती कहीं इंसानी जीवन के खात्मे का कारण न बन जाए.

auth-image
India Daily Live
Dubai Flood Video

Dubai Flood Video: रेगिस्तान में बसा दुबई बाढ़ से ग्रस्त है. जिस शहर में पानी की कमी थी वहां आज आलम ये हैं कि जिधर भी देखो हर जगह पानी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि एयरपोर्ट भी पानी से लबालब भर गया है. अचानक दुबई में आई बाढ़ का कारण कृत्रिम बारिश है. प्रकृति से छेड़छाड़ करना कितना भयंकर साबित हो सकता है. आज दुबई को यह एहसास हो गया. बाढ़ का भयंकर मंजर देख आपकी रूह कांप जाएगी. महज 24 घंटे के अंदर 142 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां आमतौर पर एक साल में यहां 94.7 मिलीमीटर बारिश होती थी. हमेशा सूखा रहने वाला दुबई में समुद्र की लहर चल रही हैं.

दुबई की सड़कें पर तेज धार के साथ मानो नदियां बह रही हों. शहर के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल पानी से भर गए हैं.आर्टिफिशियल बारिश कराने का एक्सपेरिमेंट फेल हो गया. वैज्ञानिकों ने इस पर कहा है कि वैज्ञानिक गलती की वजह से आज पूरा दुबई परिणाम भोग रहा है.

दुबई में सोमवार और मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश कराने की कोशिश की गई. इस कोशिश में बादल फट गए. 1.5 साल में होने वाली बारिश मात्र 24 घंटो में ही हो गई. दुबई के साथ कई अन्य शहर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ की वजह से कई जान भी चुकी है. भारी बारिश की वजह से कई मकान ढह गए हैं.

Videos में देखें तबाही

आइए वीडियो के जरिए दुबई का खतरनाक मंजर को देखकर ये समझने की कोशिश करते हैं कि दुबई इस समय कैसे हो गई है.    

वीडियो में देखिए किस तरह से बादल, हवा और पानी, दुबई में कहर बरपा रहे हैं. 18 महीनों में होने वाली बारिश कुछ ही घंटों में हो गई है. 

बाढ़ का आलम कुछ ऐसा है कि रेगिस्तान में बने घर डूब गए हैं. लोग चीख-चिल्ला रहे हैं. वास्तव में यह बहुत ही डरावना है.

दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर गया. उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है. कई घरों की छत गिर गई है. 

वहां रह रहे लोग वीडियो बनाकर दुबई में आई बाढ़ के मंजर को बयां कर रहे हैं. बात रहे हैं कि देखिए कैसा मंजर है. 

सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तैर रही हैं. एक्सीडेंट हो रहे हैं. कोई हवा में उड़ा जा रहा है. ये वीडियो बहुत ही डराने वाले हैं. सच में बाढ़ के इस खतरनाक मंजर को देख रूह कांप जा रही है.

शहरी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी पानी का तेज बहाव देखा जा सकता है. जानवर भी इस बाढ़ से परेशान होते दिखें. इस वीडियो में देखिए कैसे ऊंट बाढ़ में फंसा है. 

लोगों के घरों में पानी घुस गया. मॉल में पानी घुस गया है. मंजर बेहद डरावना है. 

एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा है. हवाई जहाज खड़े हैं. वीडियो में एक हवाई जहाज चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में देखिए कैसे बाढ़ शहर में एंट्री करती है और अपने साथ सबकुछ बहा के ले जा रही है. पानी जिस रफ्तार से भाग रहा है उसी से बांढ़ के भंयकर रूप का अंदाजा लगाया जा रहा है.

दुबई में आई भयानक बाढ़ के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुबई के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.