menu-icon
India Daily

कनाडा: युवकों ने भारतीय कपल को दी जान से मारने की धमकी, गालियां दे-देकर किया परेशान

Indian Couple Harrased In Canada: कनाडा के एक मॉल की पार्किंग में कुछ लड़कों ने एक भारतीय जोड़े को काफी परेशान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Canada Harrasement

Indian Couple Harrased In Canada: कनाडा के एक मॉल की पार्किंग में कुछ युवकों ने एक इंडियन कपल को परेशान किया. पुलिस ने इसे नस्लीय रूप से प्रेरित हमला बताया है. यह घटना 29 जुलाई को पीटरबरो के लैंसडाउन प्लेस मॉल में हुई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पिकअप ट्रक में सवार तीन युवक उस कपल की कार का रास्ता रोक रहे थे और उन्हें गालियां दे रहे थे. साथ ही अश्लील ताने मारते हुए भी दिखाई दे रहे थे. 

बता दें कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब कपल ने अपनी गाड़ी को हुए नुकसान को लेकर उन लोगों से बहस शुरू कर दी. इन लोगों ने कपल को बिग नोज और अलग-अलग तरह की गालियां देना शुरू कर दी. इस मामले का एक और क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पीड़ित का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है- "हे बिग नोज, तुम्हें पता है कि तुम्हारी गाड़ी के सामने जाकर तुम्हें मारना गैरकानूनी नहीं है. क्या मैंने तुम्हें छुआ? क्या मैंने तुम्हें छुआ, हां या ना? मेरे सवाल का जवाब दो"

मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार: 

मामले की जांच के बाद, पीटरबरो पुलिस ने कवर्था लेक्स से एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. इस व्यक्ति पर मारने और धमकी देने का आरोप लगाया गया. उसे 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है. पुलिस प्रमुख स्टुअर्ट बेट्स ने कहा, "इस मामले का वीडियो देखने वाला कोई भी व्यक्ति समझ जाएगा कि इस तरह का व्यवहार हमारे समुदाय में या किसी भी समुदाय में स्वीकार्य नहीं है."

बेट्स ने आगे कहा, "साफतौर पर, यह हमारे शहर में स्वीकार्य नहीं है. हम यहां रहने वालों को इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इन घटनाओं की पुलिस को रिपोर्ट करना यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम है कि हमारे पास जांच करने और मामला सही होने पर आगे बढ़ने के लिए सभी जरूरी जानकारी हो."