menu-icon
India Daily

US Russia Trade: भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी टैरिफ, मॉस्को की बढ़ीं मुश्किलें, पुतिन से मुलाकात से पहले आया ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूसी तेल आयात पर 50% शुल्क लगाकर रूस की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका बताया है. पुतिन से अलास्का में होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप ने संकेत दिया कि वार्ता में व्यापारिक समझौते की संभावना का आकलन शुरुआती मिनटों में ही हो जाएगा. उन्होंने रूस से युद्ध की बजाय व्यापार पर ध्यान देने की अपील की और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी बैठक की योजना बनाई.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Alaska meeting
Courtesy: Social Media

US Russia Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर लगाए गए अमेरिकी शुल्क ने मॉस्को की कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है. पुतिन से अपनी आगामी मुलाकात से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और रूसी तेल आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. यह एक बहुत बड़ा देश है और इसमें जबरदस्त संभावनाएं हैं, लेकिन वर्तमान में यह काफी दबाव में है. जब अमेरिका रूस के सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार को 50% शुल्क लगाने का ऐलान करता है, तो यह निश्चित रूप से बड़ा आघात है.

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात

राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब वह 16 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे सम्मानजनक बताया कि पुतिन अमेरिका आ रहे हैं और उम्मीद जताई कि यह वार्ता रचनात्मक होगी.

इस मुद्दे पर करेंगे बातचीत

ट्रंप ने कहा कि वह यूरोपीय नेताओं से भी इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और पुतिन से मुलाकात के पहले दो मिनट में ही यह तय कर लेंगे कि कोई सौदा संभव है या नहीं. उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्ध की जगह व्यापार की ओर बढ़ते हैं, तो अमेरिका-रूस के बीच सामान्य व्यापार संभव हो सकता है. रूस एक युद्धप्रिय राष्ट्र रहा है, जो कई युद्ध लड़ता आया है, लेकिन व्यापार के लिए उनके पास मूल्यवान संसाधन और भूमि है.

ट्रंप और जेलेंस्की के बैठक की योजना

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बैठक की योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगली बैठक जेलेंस्की और पुतिन के बीच होगी, या ये भी हो सकता है कि अगली बैठक जेलेंस्की, पुतिन और मेरे बीच हो. अगर जरूरत पड़ी तो मैं वहां रहूंगा, लेकिन मेरा उद्देश्य दोनों नेताओं के बीच वार्ता सुनिश्चित करना है.

अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर 

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका द्वारा भारत के रूसी तेल आयात पर लगाया गया 50% शुल्क न केवल रूस की अर्थव्यवस्था पर असर डालेगा, बल्कि भारत के लिए भी ऊर्जा कीमतों में वृद्धि का कारण बन सकता है. यह कदम रूस पर पश्चिमी देशों के आर्थिक दबाव को और बढ़ा सकता है.