Texas Shooting: अमेरिका के टेक्सास राज्य के ऑस्टिन शहर में एक टारगेट स्टोर के अंदर हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र करीब 30 साल है और उसके मानसिक बीमारी का पुराना रिकॉर्ड है. ऑस्टिन पुलिस प्रमुख लिसा डेविस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया. उसने पहले एक कार चुराई, फिर उसे टक्कर मार दी और दूसरी गाड़ी छीन ली. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्टिन ट्रैविस काउंटी इमरजेंसी सर्विस के प्रमुख रॉबर्ट लकरिट्ज ने बताया कि 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक और व्यक्ति घायल हुआ जिसे तुरंत इलाज कराया गया.
APD PIO is on the scene of a SWAT call out. Subject has been taken into custody. Media briefing at 7:15 PM.
Briefing adjacent to 4200 S IH 35 at this W3W location.
///spoils.submits.underhttps://t.co/aFgzWhGtXN— Austin Police Department (@Austin_Police) August 11, 2025Also Read
- US Russia Trade: भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी टैरिफ, मॉस्को की बढ़ीं मुश्किलें, पुतिन से मुलाकात से पहले आया ट्रंप का बयान
- भारत पर सितम, चीन पर रहम, ट्रंप ने टैरिफ पर ड्रैगन को दी 90 दिनों की मोहलत, जानें क्या कहा?
- '2 मिनट में पुतिन का मूड समझ लूंगा, अगर बात नहीं मानी तो...', अलास्का में मीटिंग से पहले ट्रंप ने दी चेतावनी
यह घटना उस समय हुई जब लोग नए स्कूल सत्र की खरीदारी करने स्टोर आए थे. घटना के तुरंत बाद ऑस्टिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी दी कि संदिग्ध व्यक्ति के पास हथियार है. लोगों से इलाके से दूर रहने और 911 पर कॉल करने को कहा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी गोरे रंग का है, खाकी शॉर्ट्स और फूलों वाली शर्ट पहने था.
यह गोलीबारी एक हफ्ते पहले हुई लॉस एंजेलिस की घटना के बाद हुई है. वहां एक म्यूजिक फेस्टिवल की आफ्टर पार्टी में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हुए थे. यह घटना डाउनटाउन वेयरहाउस इलाके में रात करीब 11 बजे हुई थी. वहां पुलिस ने एक व्यक्ति को बंदूक के साथ पकड़ा था. लेकिन थोड़ी देर बाद रात 1 बजे फिर गोली चलने की खबर मिली. लौटकर आने पर पुलिस ने पाया कि एक आदमी की मौके पर और एक महिला की अस्पताल में मौत हो चुकी थी.
टेक्सास की इस घटना के बाद फिर यह सवाल उठ रहा है कि अमेरिका में लगातार हो रही गोलीबारी पर कैसे रोक लगाई जाए. पुलिस आरोपी के मकसद और पूरी जानकारी जुटाने में लगी है.