menu-icon
India Daily

ब्राजील में बाढ़-बारिश का तांडव, 57 जिंदगियां खत्म, रुला देगा तबाही का मंजर

Brazil Flood: ब्राजील में भयंकर बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 57 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 80 हजार लोग बेघर हो गए हैं, वहीं दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
brazil flood rains leave at least 57 dead force 70,000 from homes dozens missing

Brazil Flood: ब्राज़ील में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और लैंडस्लाइड से कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई है. हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है. अल जज़ीरा ने ब्राजील सरकार के हवाले से बताया कि ढहे हुए घरों, पुलों और सड़कों के मलबे के बीच फंसे जीवित बचे लोगों का पता लगाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि भयंकर बारिश के बाद रियो ग्रांडे डो सुल में वाटर लेवल में बढ़ोतरी के बाद बांधों पर दबाव पड़ रहा है, जिससे पोर्टो एलेग्रे महानगर को खतरा है.

brazil flood
 

गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. उन्होंने कहा कि हम हमारे इतिहास में सबसे खराब आपदा से निपट रहे हैं. गवर्नर लेइट ने अफसोस जताते हुए कहा कि ये काफी गंभीर है और हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

brazil flood
 

राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने बाढ़ से प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी प्रभावित इलाके में किसी भी राहत सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उधर, चेतावनी जारी की गई है कि गुइबा नदी का जलस्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच सकता है, जिससे मौजूदा प्रभावित क्षेत्र के डूबने की आशंका है. 

brazil flood
 

शनिवार को साझा किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 281 म्यूनिसिप्लिटिज को प्रभावित करने वाली बाढ़ से कम से कम 74 अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारी उन बांधों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं जो पानी की इतनी अधिक मात्रा को संभालने के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं.

brazil flood
 

सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों में कुछ इलाकों में मटमैला पानी छतों तक और सड़कों पर फैला दिख रहा है. रेस्क्यू टीम सड़कों के बीच भरी नावों के सहारे फंसे प्रभावितों को सुरक्षित स्थान तक ले जाते दिखे. 

brazil flood
 

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की सुबह तेज बारिश के कारण गुइबा झील में जल स्तर पांच मीटर बढ़ गया, जिससे राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे को खतरा हो गया.

brazil flood
 

ब्राज़ील फाउंडेशन ने ब्राज़ीलियाई सुपरमॉडल गिसेले बुंडचेन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक फंड बनाया गया है. रियो ग्रांडे डो सुल हाल के वर्षों में चरम मौसम की घटनाओं से तेजी से प्रभावित हुआ है.

brazil flood
 

पिछले कुछ हफ्तों में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड

पिछले कुछ हफ़्तों में बारिश ने अलग-अलग जगहों पर कहर बरपाया है. इनमें रेगिस्तानी शहर दुबई भी शामिल है. एक ओर लगातार गर्मी और सूखे के कारण दक्षिण पूर्व एशिया में जलाशय सूख रहे हैं, जबकि केन्या बाढ़ और भारी बारिश से जूझ रहा है.