Pakistan: पाकिस्तान से स्पेन की ओर से जाते समय एक नौका पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.
पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़े हादसे की दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, एक प्रवासियों से भरी नौका स्पेन जाने की कोशिश में मोरक्को के पास समुद्र में पलट गई है. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. अधिकारियों ने बीते गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं कैसे हुआ ये पूरा हादसा.
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नौका में बैठे लोग स्पेन जाने की कोशिश कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, इस नौका में 80 प्रवासी बैठे हुए थे. जब ये नौका मोरक्को के पास पहुंची तो ये पलट गई. इस घटना में कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की डूब कर मौत होने की आशंका जताई गई है. मरने वाले इन लोगों में 40 ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)