Mahakumbh 2025 Weather: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान मौसम में परिवर्तन की चेतावनी दी गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 17 जनवरी 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत शहर में बारिश और घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा में दिक्कतें आ सकती हैं.
IMD के अनुसार, 18 जनवरी से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में ज्यादा होगा. इसके साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और घने कोहरे का असर अधिक होगा.
IMD के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जो पाकिस्तान के पास स्थित है, वह उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से को प्रभावित करेगा. इसके कारण यहां पर बारिश और घना कोहरा देखने को मिल सकता है. 18-19 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई जा रही है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पहाड़ी इलाकों में गरज-चमक और बर्फबारी का कारण बन सकता है.
16 जनवरी को प्रयागराज में आंशिक रूप से बादल बने रहे और हल्की बारिश हुई. कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ था. IMD ने आगाह किया है कि कोहरा भले ही अत्यधिक घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव विजिबिलिटी पर पड़ा सकता है, जिससे यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं. इस वजह से 17 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया है. त्रिवेणी संगम पर गंगा, यमुन और कल्पित सरस्वती नदियों के संगम पर लाखों लोग स्नान करने और पूजा अर्चना करने आते हैं. ऐसे में मौसम की स्थिति का असर इस धार्मिक आयोजन पर भी पड़ सकता है.
IMD के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ-साथ घना कोहरा बढ़ने की आशंका है. इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा करना कठिन हो सकता है, इसलिए प्रशासन ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है.