menu-icon
India Daily

कासगंज में सर्राफा व्यापारी की 16 सेकेंड में कार्डियक अरेस्ट से मौत, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

कासगंज जिले में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें एक सर्राफा व्यापारी की महज 16 सेकेंड में मौत हो गई. अभिषेक माहेश्वरी (43), जो कि बिलराम गेट स्थित सर्राफा दुकान के मालिक थे, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई. इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bullion trader dies of cardiac arrest in Kasganj

कासगंज जिले में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें एक सर्राफा व्यापारी की महज 16 सेकेंड में मौत हो गई. अभिषेक माहेश्वरी (43), जो कि बिलराम गेट स्थित सर्राफा दुकान के मालिक थे, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई. इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

अचानक आया कार्डियक अरेस्ट

9 जनवरी की सुबह, अभिषेक माहेश्वरी अपने दुकान पर बैठे हुए थे और ग्राहकों के साथ सामान्य बातचीत कर रहे थे. इस बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, और उन्होंने अपनी कुर्सी से थोड़ा इधर-उधर होकर अपना हाथ सीने पर रखा. इसके बाद वो काउंटर पर सिर झुकाकर बेसुध हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि मात्र 16 सेकेंड के भीतर उनकी मौत हो गई.

प्रयासों के बावजूद नहीं बची जान
घटना के तुरंत बाद दुकान में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. उन्होंने उनकी जीवन रेखा में सुधार लाने के लिए उन्हें सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देने की कोशिश की और हाथ-पैर की मालिश भी की, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. तत्पश्चात, उन्हें तत्काल अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पारिवारिक जानकारी
अभिषेक माहेश्वरी की पत्नी का नाम गरिमा माहेश्वरी है और उनके दो बच्चे भी हैं- 18 वर्षीय बेटे निकुंज माहेश्वरी और 13 वर्षीय बेटी भव्या माहेश्वरी. इस असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरी कासगंज की सर्राफा मार्केट में शोक की लहर दौड़ा दी है. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि हम कितनी भी तंदुरुस्ती की स्थिति में हो, हमारे जीवन में अचानक कुछ भी हो सकता है.