menu-icon
India Daily

जिस एक्टर ने बनाई थी बांग्लादेश के राष्ट्रपिता पर फिल्म, उसी का परिवार हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, सदमे में फिल्म जगत

सेलिम बंगाली सिनेमा के बड़े चेहरे माने जाते थे. टॉलीवुड स्टार्स के साथ मिलकर उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया जिसमें शहंशाह और बिद्रोही जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. बिद्रोही फिल्म में धालीवुड के सुपरस्टार शाकिब खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shanto Khan
Courtesy: SOCIAL MEDIA

 Bangladesh Crisis: सोमवार को बांग्लादेशी एक्टर शेंटो खान और उनके पिता और जानेमाने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सेलिम खान की प्रदर्शकारी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलिम और शेंटो अपने गांव से भागकर बलिया यूनियन के फरक्काबाद जा रहे थे. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने वहां से भागने के लिए गोलियां चला दी. हालांकि, पास के बागराबाजार इलाके में पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

सेलिम खान के बारे में

सेलिम बंगाली सिनेमा के बड़े चेहरे माने जाते थे. टॉलीवुड स्टार्स के साथ मिलकर उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया जिसमें शहंशाह और बिद्रोही जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. बिद्रोही फिल्म में धालीवुड के सुपरस्टार शाकिब खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

उन्होंने तुंगी पारर मिया भाई फिल्म का भी निर्देशन किया जो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जीवन के मुख्य बिंदुओं पर आधारित थी. इस फिल्म से उनके बेटे शेंटो खान ने फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद शेंटो ने अपने पिता की कई सारी फिल्मों में काम किया.

भारतीय फिल्म जगत ने शेलिम खान की मौत पर जताया दुख
शेलिम खान द्वारा निर्मित फिल्म कमांडो का हिस्सा रहे भारतीय एक्टर देव ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी शेलिम भाई से सोमवार को ही बात हुई थी. उसके कुछ ही घंटों बाद कमांडो के डायरेक्टर शामिम अहमद रोनी ने मुझे अमेरिका से फोन किया कि क्या मुझे कोई खबर है. उन्होंने कहा कि शेलिम भाई के बारे में कुछ अप्रिय पता चला है और उनके हाथ कांप रहे हैं. जब मैंने इस बारे में पता लगाया तो मैं सिहर उठा था.

उन्होंने कहा, 'मैं कई बार बांग्लादेश गया, वहां के लोगों द्वारा मुझे हमेशा ही आदर सम्मान मिला. उनकी हत्या की खबर परेशान करने वाली थी. मुझे उम्मीद है कि यह दौर जल्द खत्म होगा और बांग्लादेश में फिर से शांति बहाल होगी. यह बहुत ही हैरान करने वाला है.'

विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब जिंदा नहीं रहे

 बांग्लादेशी फिल्म पिया रे में शेंटो के साथ काम करने वाली भारतीय बंगाली एक्ट्रेस कौशानी मुखोपाध्याय ने उनकी हत्या पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि वह अब जिंदा नहीं रहे. शेंटो बेहत सम्माननीय व्यक्ति थे और फिल्मों में कुछ अलग हटकर करना चाहते थे.' बांग्लादेश की कई फिल्मों में काम करने वाले टॉलीवुड एक्टर जीत ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.