menu-icon
India Daily

'कमला का दांव, 'X' वाला पेंच', क्या एलन मस्क के सहारे चुनाव जीत जाएंगे ट्रंप?

12 अगस्त को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेसला कार कंपनी के सीईओ एलन मस्क का इंटरव्यू करेंगे. हालांकि किस मुद्दे पर यह बातचीत होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जब से हैरिस ने टिम वाल्ज़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बताया है तब से ट्रंप की ओर से नया दांव खेला जा रहा है. यह इंटरव्यू भी उसी कड़ी का हिस्सा हो सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trump and Elon Musk
Courtesy: Social Media

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है. काफी कुछ यहां दिलचस्प होते जा रहा है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियां अपनी जीत के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह अगले सोमवार यानी 12 अगस्त को स्पेसएक्स के संस्थापक और टेसला कार कंपनी के सीईओ एलन मस्क के साथ एक बड़ा इंटरव्यू करने जा रहे हैं.

ट्रंप का यह कदम चुनावी अभियान और उनकी उम्मीदवारी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि एलन मस्क की लोकप्रियता ने केवल अमेरिका में सीमित है बल्कि वह पूरी दुनिया के नामचीन लोगों में भी शामिल है. डोनाल्ड ट्रंप का यह दांव अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में उनकी जीत के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. वहीं एक और डेमोक्रेटिक पार्टी और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी राष्ट्रपति पद पाने के लिए मैदान में ताल ठोक रही हैं.

ट्रंप करेंगे एलन मस्क का इंटरव्यू 

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक से कमला हैरिस को तब बनाया जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया. उसके बाद भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. हाल ही में हैरिस ने मिनेसोटा राज्य के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवारी बनाकर एक मजबूत दांव खेल दिया है. अनुमान है कि इसी को देखते हुए ट्रंप ने मस्क के साथ इंटरव्यू करने का दांव खेला है. हालांकि उन्होंने अपने इस इंटरव्यू के बारे में खास जानकारी नहीं दी है. बस इंटरव्यू करेंगे ये बातें उन्होंने बताई है.

 

 

 

कमला हैरिस को ट्रंप का चैलेंज!

दरअसल हाल ही में ट्रंप ने कमला हैरिस को बहस के लिए चैलेंज किया था, जिसे हैरिस की टीम ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह फिक्स तारिख पर ही बहस करेंगे, जो 10 सितंबर की है. ऐसे में ट्रंप और ट्विटर के मालिक एलन मस्क का इंटरव्यू कैसा होगा, किस मुद्दे पर होगा. ये जानना और देखना सभी देशों के लिए बहुत दिलचस्प होगा.

 


Icon News Hub