नेशनल इक्वलिटी पार्टी फॉर जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और लद्दाख (NEP JKGBL) के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद राजा ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) की कठोर सच्चाई उजागर की और पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को बेनकाब किया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सावधान हो चुके हैं आतंकी और पाक सेना
50% मस्जिदें आतंक के अड्डे
PoJK और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर प्रोफेसर ने खुलासा किया, "पाकिस्तान की लगभग 50% मस्जिदें आतंकवाद के लिए अड्डे बन चुकी हैं." उन्होंने बताया कि ये शिविर अब छिपकर संचालित होते हैं, लेकिन हमलों के लिए प्रशिक्षण जारी है.
पाकिस्तान का आतंक पर जोर
पाकिस्तान के विकास के बजाय आतंकवाद पर ध्यान देने की वजह बताते हुए प्रोफेसर राजा ने कहा, "पाकिस्तान एक गैरिसन स्टेट है, जहां सेना नीति, अर्थव्यवस्था और समाज पर हावी है." उन्होंने खुलासा किया, "पाकिस्तानी सेना 54 व्यावसायिक कंपनियां चलाती है और भारत को खतरा बताकर अपनी साख बनाए रखती है." इमरान खान के साथ हाल के विवाद के बाद सेना ने भारत के खिलाफ तनाव बढ़ाने की कोशिश की.
PoJK की दयनीय स्थिति
PoJK की स्थिति पर प्रोफेसर ने कहा, "लगभग 70 लाख लोगों के लिए एक भी सुविधायुक्त अस्पताल नहीं है. सड़कें, स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं हैं. स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक सब कुछ लोगों के दान पर चलता है."
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई वैश्विक संदेश है, लेकिन चीन का समर्थन पाकिस्तान के लिए चुनौती है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए."