Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर उसे जबरन एक बुजुर्ग व्यक्ति से निकाह करा दिया गया. उसका धर्म परिवर्तन कराकर जबरन उसे हिंदू से मुसलमान बना दिया गया. पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है. हिंदुओं के साथ वहां बद से बदतर व्यवहार हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग हिंदू लड़की को बुधवार को हुंगुरू में उसके गांव से अगवा कर लिया गया और उसे एक बहुत बड़े आदमी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया जिसने उसका धर्म परिवर्तन कर उसे इस्लाम में परिवर्तित कर दिया.
शिवा फकीर काची, जो पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद संगठन के प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि लड़की को समुरा क्षेत्र के पास एक मदरसे में ले जाया गया और उसकी शादी कर दी गई. जब बच्ची के माता-पिता गुरुवार को उसे देखने मदरसे गए, तो मौलवी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि अब हिंदू परिवारों के लिए यह आम बात हो गई है कि उनकी जवान बेटियों और बहनों को जबरन ले जाया जाता है और उनका धर्म परिवर्तन कराकर इन स्थानों पर मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा दी जाती है.
शिवा फकीर काची ने बताया कि पाकिस्तान में अधिकांश हिंदू परिवार गरीब हैं. इसलिए उन परिवार की महिलाएं अपहरण के लिए आसान लक्ष्य होती हैं. जब हिंदू लड़कियों का अपहरण हो जाता है तो उनके परिवार वाले भी उनकी वापसी कराने में काफी हद तक विफल रहते हैं. क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं होता.
इत्तेहाद संगठन हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है. यह संगठन अपहरण की गईं हिंदू लड़कियों की खोज करता है. उनके लिए कानूनी लड़ाई लड़ता है. इस संगठन के शिवा फकीर काची का कहना है कि इसमें कितना समय लगेगा, कोई नहीं जानता। लेकिन हम इस अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद की एक सत्र अदालत ने एक हिंदू लड़की को उसके परिवार से मिलाने का आदेश दिया, जिसे पिछले साल हैदराबाद से अगवा कर लिया गया था. उसका अपहरण करके उसका धर्म परिवर्तित कर दिया गया था. उसकी भी शादी एक मुस्लिम से करा दी गई थी.