menu-icon
India Daily

रूस में जासूसी कर रहे थे ब्रिटेन के राजनयिक, पुतिन सरकार ने सुना दी यह सजा

Russia News: रूस ने छह ब्रिटिश राजनयिकों की मान्यता रद्द कर दी है. सुरक्षा सेवा एफएसबी का कहना है कि इन राजनयिकों की गतिविधियों में जासूसी और तोड़फोड़ के संकेत मिले हैं. रूस ने चेतावनी दी है कि यदि अन्य ब्रिटिश राजनयिकों ने समान गतिविधियों में भाग लिया, तो उन्हें भी देश छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Russia News
Courtesy: Social Media

Russia News: रूस ने ब्रिटेन के राजनयिकों पर बड़ा एक्शन लिया है. रूस ने शुक्रवार को मास्को में तैनात छह ब्रिटिश राजनयिकों की मान्यता रद्द कर दी. रूस की सिक्योरिटी सर्विस एफएसबी ने आरोप लगाया है कि इन राजनयिकों की गतिविधियों में जासूसी और तोड़फोड़ के संकेत मिले हैं. एफएसबी का कहना है कि उसके पास दस्तावेज हैं जो साबित करते हैं कि लंदन के ब्रिटिश विदेश मंत्रालय का एक विभाग राजनीतिक और सैन्य तनाव बढ़ाने के प्रयासों को समन्वयित कर रहा था. इस विभाग का काम रूस को यूक्रेन के साथ संघर्ष में हराने का था. एफएसबी ने कहा कि प्रस्तुत तथ्य इस आधार पर ब्रिटिश राजनयिकों की गतिविधियों को रूस की सुरक्षा के लिए खतरा मानने का कारण प्रदान करते हैं.

तस्वीरें भी सार्वजनिक की

एफएसबी ने कहा कि लंदन द्वारा उठाए गए कई शत्रुतापूर्ण कदमों के जवाब में और रूस की सुरक्षा के लिए खतरा महसूस होने के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश दूतावास के राजनीतिक विभाग के छह सदस्यों की मान्यता समाप्त कर दी है. रूसी राज्य टेलीविजन पर इन छह राजनयिकों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गईं.  

एफएसबी के एक अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन ने रूस में जासूसी गतिविधियों को रोकने की हमारी चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए हमने इन छह को निकालने का निर्णय लिया. एफएसबी ने चेतावनी दी है कि यदि अन्य ब्रिटिश राजनयिकों ने समान गतिविधियों में भाग लिया, तो उन्हें भी देश छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. 

रूस की FSB के बारे में जानिए? 

फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) रूस की मुख्य आंतरिक सुरक्षा और काउंटर इंटेलिजेंस एजेंसी है.  इसे 1994 में सोवियत संघ के पतन के बाद स्थापित किया गया थ .यह केजीबी की उत्तराधिकारी संगठनों में से एक है.  एफएसबी के मुख्य कर्तव्यों में काउंटर इंटेलिजेंस, काउंटर टेररिज्म और सैन्य-संबंधित निगरानी शामिल हैं.