menu-icon
India Daily
share--v1

अमेरिकी कांग्रेस नेता ने कहा- पीएम मोदी बेहद लोकप्रिय, दोबारा जीतेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये है कि हमें भारत में वैसी आक्रामक मुद्रा नहीं दिखती जैसी हम चीन में देखते हैं. हम चीन जैसे निरंकुश देशों का विरोध करने के लिए भारत को एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण रणनीतिक और सामरिक सहयोगी के तौर पर देखते हैं.

auth-image
India Daily Live
narendra modi

Washington: प्रधानमंत्री मोदी को एक प्रसिद्ध नेता बताते हुए अमेरिकी कांग्रेस के एक नेता ने भरोसा जताया की आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी दोबारा से विजयी होंगे. अमेरिकी कांग्रेस के नेता और जॉर्जिया के एक रिपब्लिकन रिच मैककॉर्मिक ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी अविश्वसनीय रूप से लोकप्रिय हैं. मैं बस वहां था. मैंने वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य कांग्रेसियों के साथ दोपहर का भोजन किया और वास्तव में पार्टी लाइन से परे उनकी लोकप्रियता देखी. कोई ऐसा व्यक्ति जो मुझे लगता है कि लगभग 70 प्रतिशत लोकप्रिय है. वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.'

'उनकी सोच वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने जा रही है'

उन्होंने आगे कहा, 'अर्थव्यवस्था पर, विकास पर और लोगों के प्रति सद्भावना पर उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण, दुनिया भर में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए उनके अनुप्रयोग और सकारात्मकता वैश्विक अर्थव्यवस्था, उनके रणनीतिक संबंधों प्रभावित करने जा रही है. मैं उनके प्रभाव को बहुत सकारात्मक तरीके से देख रहा हूं. '

'भारत को आगे चलकर अविश्वसनीय लाभ होगा'

 रिच मैककॉर्मिक ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था प्रति वर्ष 4 से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. अगर आप अन्य देशों के साथ काम करने की उनकी इच्छा को देखें तो मैं कहूंगा, 'मैं वहां एक चेतावनी रखूंगा. कभी-कभी वहां थोड़ा सा संरक्षणवाद लहता है, जिसे कई पात्र करते हैं. उन्होंने कुछ चीजों की नकल की है जैसा चीन ने किया है. आगे चलकर उन्हें अविश्वसनीय लाभ होगा क्योंकि दुनियाभर के बाजार भारत के बढ़ते बाजार में प्रवेश पाना चाहते हैं.

'हम भारत में चीन जैसी आक्रामकता नहीं देखते हैं'

उन्होंने आगे कहा, 'बस हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि हम जो भी करें वह दोनों देशों के लिए मायने रखता हो. हम जो भी तकनीक साझा करें वह भरोसे लायक हो. अच्छी बात ये है कि हम भारत में वैसी आक्रामक मुद्रा नहीं दिखती जैसी हम चीन में देखते हैं. वास्तव में, हम चीन जैसे निरंकुश देशों, जो मार्क्सवादी धर्मशास्त्र में विश्वास करते हैं, का विरोध करने के लिए भारत के साथ एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण रणनीतिक और सामरिक सहयोगी देखते हैं.'

 अमेरिकी रिपब्लिक नेता रिच मैककॉर्मिक ने आगे कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बीच का रिश्ता विश्वास और भरोसे से भरा हुआ हो ताकि हमें ये ऐहसास होता रहे कि भारत ईमानदार है. वे हमारी तकनीक चुराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वे उसे साझा करने का प्रयास कर रहे हैं. अपनी अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए ऐसा करना ठीक है और जब तक हम ईमानदार बातचीत कर रहे हैं, हम भविष्य में भी अच्छी बातचीत कर सकते हैं.

कौन हैं रिच मैककॉर्मिक

मैककोर्मिक एक प्रतिष्टित अनुभवी और इमरजेंसी रूम फिजीशियन हैं, वह जॉर्जिया के छठे कांग्रेसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी आबादी रहती है. वह सशस्त्र सेवाओं पर हाउस कमेटी और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में कार्य करते हैं.