menu-icon
India Daily

बेरूत में इजरायल का बड़ा एयर स्ट्राइक, हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर को बनाया निशाना, 1 की मौत व 21 घायल

इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 21 घायल हुए. हमला घनी आबादी वाले इलाके में हुआ, जिससे भारी नुकसान और क्षेत्र में तनाव बढ़ा.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
 israel airstrike beirut India Daily
Courtesy: X/@BeckettUnite

नई दिल्ली: इजरायल ने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा एयर स्ट्राइक किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को निशाना बनाया गया. यह हमला एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ, जहां विस्फोट के बाद अपार्टमेंट बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर मलबा फैल गया.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 21 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह संख्या शुरुआती है और बढ़ सकती है.

घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगर में स्ट्राइक, भारी नुकसान

लेबनान की आधिकारिक एजेंसी नेशनल न्यूज एजेंसी (NNA) के अनुसार हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हुआ. यह इलाका हिज्बुल्लाह का मजबूत गढ़ माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले से इलाके में काफी नुकसान हुआ है और कई घरों व दुकानों के शीशे टूट गए. घटना स्थल पर कई एम्बुलेंस, बचाव दल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.

नेतन्याहू ने दिया था हमले का आदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि हिज्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर को निशाना बनाने का आदेश स्वयं प्रधानमंत्री ने दिया था. बयान में कहा गया कि IDF ने बेरूत के केंद्र में हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ पर हमला किया, जो संगठन के पुनर्गठन और हथियारबंद करने में शामिल था. इजरायल हर जगह अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह हमला इसलिए भी खास है क्योंकि नवंबर 2024 में हुए सीजफायर के बाद से इजरायल, लेबनान में अक्सर स्ट्राइक कर रहा है, लेकिन बेरूत के दक्षिणी हिस्से में यह 5 जून के बाद पहला बड़ा हमला है.

तीन मिसाइलें दागी गईं, गाड़ियां और ढांचे क्षतिग्रस्त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हारेट हरेक इलाके में इमारत पर तीन मिसाइलें दागी गईं. हमले के कारण आसपास खड़ी गाड़ियों और अन्य संरचनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा.

सीजफायर के बावजूद बढ़ रहे हमले

हालांकि इजरायल और हिज्बुल्लाह बीच एक साल से अधिक समय से सीजफायर लागू है, लेकिन इजरायल लगभग रोजाना लेबनान के कई हिस्सों में हमले कर रहा है. इजरायल का दावा है कि ये हमले दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में सक्रिय हिज्बुल्लाह के लड़ाकों पर किए जाते हैं. रविवार का हमला ऐता अल-शाब में हुए पिछले हमले के बाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

2023 की लड़ाई के बाद हिज्बुल्लाह दबाव में

अक्टूबर 2023 में गाजा संघर्ष के दौरान हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर गोलीबारी कर हमास का समर्थन किया था, जिसके बाद दोनों के बीच दो महीने तक संघर्ष चलता रहा. तब से, इजरायल और अमेरिका दोनों ही हिज्बुल्लाह पर हथियार कम करने और गतिविधियां रोकने का दबाव बना रहे हैं, जिसे संगठन ने ठुकरा दिया है.

इजरायल की चेतावनी- 'फिर से संगठित होने नहीं देंगे'

हमले से कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल, हिज्बुल्लाह को लेबनान में फिर से इकट्ठा होने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. यह बयान और हमला संकेत देता है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ सकता है.