menu-icon
India Daily

यूक्रेन पर रूस का सबसे खतरनाक हमला, 1050 ड्रोन और 1000 बम, जेलेंस्की ने शेयर किया भयानक वीडियो

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने इस साल का सबसे बड़ा हमला किया. 1,050 ड्रोन, 1,000 ग्लाइडर बम और 60 मिसाइलों से 33 लोग मारे गए.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
यूक्रेन पर रूस का सबसे खतरनाक हमला, 1050 ड्रोन और 1000 बम, जेलेंस्की ने शेयर किया भयानक वीडियो
Courtesy: social media

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए शांति प्रस्ताव के बीच रूस ने यूक्रेन पर इस साल का सबसे बड़ा हमला किया. टर्नोपिल, निप्रो और निकोपोल में ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी हुई.

टर्नोपिल में मिसाइल हमले में 33 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं. जेलेंस्की ने बताया कि बचावकर्मी लगातार चार दिन तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे रहे. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताईं और बचावकर्मियों को धन्यवाद दिया.

टर्नोपिल में भयंकर हमले का मंजर

टर्नोपिल शहर में रूसी मिसाइल हमले के बाद बचावकर्मियों ने लगातार चार दिन काम किया. इस हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं. छह लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. जेलेंस्की ने इसे रूस का भयावह अपराध बताया और प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी. उन्होंने रेस्क्यू टीमों की सराहना की, जिन्होंने न केवल लोगों को बचाया बल्कि भारी तबाही के बावजूद राहत कार्य में तत्परता दिखाई.

निप्रो और निकोपोल में नागरिक प्रभावित

ड्निप्रो में रूसी ड्रोन हमले में 14 लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. वहीं, निकोपोल में एफपीवी ड्रोन हमले में दो बच्चे और एक महिला घायल हुई. ये हमले रात-दिन जारी रहे और विभिन्न शहरों में आवासीय भवन, नागरिक बुनियादी ढांचा और ऊर्जा सुविधाओं को भी निशाना बनाया गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि लगातार हमलों से आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है.

यहां देखें वीडियो

रूसी हथियारों का इस्तेमाल और पैमाना

जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने इस हमले में 1,050 से अधिक ड्रोन, करीब 1,000 ग्लाइडर बम और 60 से ज्यादा मिसाइलों का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि यह हमला नागरिकों और देश की बुनियादी संरचना पर एक बड़ा झटका है. राष्ट्रपति ने सभी सेवाकर्मियों और राहत कार्यों में लगे लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने जोर दिया कि देश की सुरक्षा और वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करना बेहद जरूरी है.

रक्षा और कूटनीति का संतुलन

जेलेंस्की ने बताया कि कूटनीति के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है. वायु रक्षा प्रणाली और मिसाइलों के लिए सभी समझौतों को जल्द लागू करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मजबूत करना, नागरिकों की रक्षा करना और शांति की दिशा में काम करना बराबर जरूरी है. इस संघर्ष के बीच भी यूक्रेन शांति की राह नहीं छोड़ रहा है और सभी साझेदारों के साथ सहयोग जारी है.

राष्ट्रपति का संदेश और आशा

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इस कठिन समय में सुरक्षा बल और सेवाकर्मी लोगों की जान बचाने और राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि एक दिन शांति स्थापित होगी. उन्होंने सभी से शांति और सुरक्षा के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की. जेलेंस्की ने रूस के दुष्ट हमलों के खिलाफ हर संभव कदम उठाने का भी संदेश दिया.