menu-icon
India Daily

तीन बच्चों की मां... शादी की अंगूठी के बिना देखे जाने पर उषा वेंस ने तोड़ी चुप्पी

कई क्लोज-अप तस्वीरों में उनका बायां हाथ नंगा दिखाई दे रहा था, जो जेडी वेंस के साथ उनकी शादी को लेकर अटकलों का एक नया दौर शुरू करने के लिए पर्याप्त था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Usha Vance
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: अमेरिका की द्वितीय महिला और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की पत्नी उषा वेंस ने ऑनलाइन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.  इस सप्ताह के शुरू में उनकी शादी की अंगूठी के बिना तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. ये तस्वीरें 19 नवंबर को उत्तरी कैरोलिना के कैंप लेज्यून में उनकी यात्रा के दौरान ली गई थीं, जहां वे प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ थीं. 

कई क्लोज़-अप तस्वीरों में उनका बायां हाथ नंगा दिखाई दे रहा था, जो जेडी वेंस के साथ उनकी शादी को लेकर अटकलों का एक नया दौर शुरू करने के लिए पर्याप्त था. जब तक ये तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाई रहीं, तब तक तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थीं. कुछ लोगों ने इसे वैवाहिक जीवन में तनाव की लंबे समय से चली आ रही अफवाहों की पुष्टि माना, तो कुछ ने मज़ाक में कहा कि उपराष्ट्रपति शायद रात भर सोफे पर ही सोएंगे.

उषा की टीम ने तुरंत कदम उठाया. एक प्रवक्ता ने पीपल को बताया कि तीन बच्चों की मां, उषा अपना पूरा दिन "बहुत सारे बर्तन धोने, बच्चों को खूब नहलाने और कभी-कभी अपनी अंगूठी भूल जाने" में बिताती हैं. यह जोड़ा महीनों से सार्वजनिक जांच का सामना कर रहा है. इसकी एक बड़ी वजह टर्निंग पॉइंट यूएसए के एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति द्वारा रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की विधवा एरिका को गर्मजोशी से गले लगाने का वीडियो है.

एरिका ने पिछले महीने मिसिसिपी विश्वविद्यालय में वेंस का परिचय देते हुए दर्शकों को बताया कि उन्हें किर्क और राष्ट्रपति वेंस के बीच "कुछ समानताएं" नजर आती हैं. एरिका ने कहा, "मेरे पति की जगह कोई नहीं ले सकता. लेकिन मुझे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस में अपने पति जैसी कुछ समानताएं नजर आती हैं. और इसीलिए मैं आज रात उनका परिचय कराकर बहुत खुश हूं."

2014 में हुई थी दोनों की शादी

वेंस ने पिछले महीने इस बातचीत में एक और मोड़ ला दिया जब उन्होंने टर्निंग पॉइंट यूएसए में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी, जो हिंदू हैं, अंततः कैथोलिक धर्म अपना लेंगी जो 2019 में धर्म परिवर्तन के बाद से उनका अपना धर्म है . वेंस ने कहा, "मैं ईसाई धर्म के सुसमाचार में विश्वास करता हूँ और मुझे उम्मीद है कि अंततः मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह देखेगी." उषा और जेडी वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी और 2014 में उन्होंने शादी कर ली. उनके तीन बच्चे हैं: इवान (8), विवेक (5) और मिराबेल (3).