menu-icon
India Daily

फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तानी मीडिया को लताड़ा, ऑपरेशन सिंदूर और राफेल जेट को लेकर फैलाई थी गलत जानकारी

पाकिस्तानी मीडिया ने फ्रेंच नेवी के हवाले से दावा किया था कि मई के शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए हवाई टकराव के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय राफेल जेट को मार गिराया गया. हालांकि अब फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तानी मीडिया के दावों को झूठा बताया है और आपत्ति भी जताई है. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
rafale jet India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान के एक मीडिया आउटलेट की ओर से भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में फैलाए गए झूठे दावों की कड़ी आलोचना की है. यह सफाई इस्लामाबाद के जियो टीवी के 21 नवंबर को प्रकाशित एक आर्टिकल के बाद आई है, जिसमें फ्रेंच नेवी के एक कमांडर के हवाले से पाकिस्तान एयर फोर्स की तारीफ और भारतीय राफेल जेट्स के कथित नुकसान के दावे किए गए थे.

जियो टीवी के रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक फ्रेंच कमांडर ने इंडो-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस में कहा कि मई के शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए हवाई टकराव के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय राफेल जेट को मार गिराया गया. इसके साथ ही कथित रूप से इसे चीन के समर्थन से जोड़ा गया.

फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान के दावों को नकारा

फ्रेंच नेवी ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया. अपने आधिकारिक X अकाउंट पर जारी बयान में नेवी ने कहा कि आर्टिकल में न केवल गलत जानकारी फैलाई गई, बल्कि कमांडर का नाम भी गलत लिखा गया. रिपोर्ट में कैप्टन इवान लौने को जैक्स लौने बताया गया, जबकि उनका असली नाम कैप्टन इवान लौने है. नेवी ने स्पष्ट किया कि कैप्टन लौने ने कभी किसी पब्लिकेशन के लिए ऐसे बयान नहीं दिए और उनके नाम पर कही गई सारी बातें मनगढ़ंत हैं.

फ्रेंच नेवी ने यह भी कहा कि कैप्टन लौने का कार्य क्षेत्र लैंडिविसियाउ में नेवल एयर स्टेशन तक सीमित है, जहां राफेल मरीन एयरक्राफ्ट आधारित हैं. पाकिस्तानी मीडिया में उन्हें भारत-पाकिस्तान हवाई लड़ाई का सीनियर ऑपरेशनल अधिकारी बताना पूरी तरह गलत है. 

नेवी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में उनका प्रेजेंटेशन केवल तकनीकी था, जिसमें राफेल मरीन मिशन, कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कॉन्सेप्ट और हाई-इंटेंसिटी एयर कॉम्बैट में पायलटों के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान दिया गया.

क्या कहा कैप्टन लौने ने?

ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे जाने पर कैप्टन लौने ने किसी भी नुकसान की पुष्टि या इनकार नहीं किया और भारतीय विमानों को चीन द्वारा जाम करने के दावे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया. नेवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी चीनी J-10 विमान का जिक्र नहीं किया.

फ्रेंच नेवी ने जियो टीवी की रिपोर्ट को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया और कहा कि इस तरह की झूठी खबरें न केवल फ्रेंच अधिकारियों के बारे में गलत धारणाएं पैदा करती हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ा सकती हैं.