menu-icon
India Daily

हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाला मौलाना लंदन में गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन होने का संदेह....

लंदन पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मौलाना अंजेम चौधरी को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि सोमवार को लंदन पुलिस ने अंजेम चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अंजेम चौधरी अपने बयानों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ अक्सर जहर उगलता रहता है. वह ब्रिटेन में खलीफा शासन लागू करना चाहता है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाला मौलाना लंदन में गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन होने का संदेह....


नई दिल्लीः लंदन पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मौलाना अंजेम चौधरी को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि सोमवार को लंदन पुलिस ने अंजेम चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अंजेम चौधरी अपने बयानों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ अक्सर जहर उगलता रहता है. वह ब्रिटेन में खलीफा शासन लागू करना चाहता है. लंदन पुलिस को उसके आतंकी कनेक्शन होने का संदेह है.


साढ़े पांच साल के लिए जा चुका है जेल
पेशे से वकील अंजेम चौधरी वर्षों से ब्रिटेन का सबसे कट्टर और प्रभावी मुश्लिम चरमपंथी रहा है. इसे साल 2016 में आईएसएस के लिए समर्थन जुटाने के कारण 5.5 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. जेल से बाहर आने के बाद वह अपने जहरीले बयानों से सुर्खियां बटोरता रहता है. इस साल इसने ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की आत्मकथा में अफगानिस्तान में तालिबान के 25 लोगों को मार गिराने को लेकर आलोचना की थी.

भाषण देने और मोबाइल रखने पर लगा था बैन
ब्रिटेन की पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमने आतंकी अपराधों में शामिल होने की वजह से दो लोगं को अरेस्ट किया है. इन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन की गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है.फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है. अंजेम चौधरी ब्रिटेन में रह रहे हिंदू और मुश्लिम समुदाय के बीच नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने का काम करता है. लंदन में उसके सार्वजनिक स्थानों पर भाषण देने को प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके अलावा उसे मोबाइल और इंटरनेट के इस्तेमाल करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया था.

 हिंसा को देता है बढ़ावा 
अंजेम पर लागू इन प्रतिबंधों के हटने के बाद वह अपनी पुरानी गतिविधियों में फिर से लिप्त हो गया था. अंजेम अपने भाषण के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को हिंसा के लिए उकसाता था. ब्रिटेन के लिसेस्टर इलाके में मुस्लिम 18.6 परसेंट और हिंदू 15 परसेंट रहते हैं. इनमें से ज्यादातर भारत के गुजरात राज्य के हैं.

यह भी पढ़ेंः अफगान शरणार्थी पाक के लिए नहीं खतरा, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के नहीं मिले सबूत, अमेरिका ने की पाक की बोलती बंद