पांच देशों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के प्रति कोलंबिया सरकार के शोक संदेश पर निराशा व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों और अपने देश की रक्षा करने वालों के बीच कोई नैतिक समानता नहीं है.
शशि थरूर ने कहा कि हम कोलंबियाई की आतंकवाद को लेकर प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं. कोलंबियाई सरकार ने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, हम कोलंबिया में अपने मित्रों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हम अपनी आत्मरक्षा के लिए अपने अधिकारों को इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर इसमें किसी को गलतफहमी है तो हम उसे दूर करने के लिए यहां आए हैं.
#WATCH | Bogotá, Colombia | Congress MP Shashi Tharoor says, "...We are here looking for understanding... We have the impression that perhaps the situation was not fully understood when that one statement (Colombia extending condolences for deaths in Pakistan after Indian strikes… pic.twitter.com/ZJvo4WXlyP
— ANI (@ANI) May 30, 2025
थरूर ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद भारत की कार्रवाई एक वैध आत्मरक्षा उपाय था, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. हम कोलंबिया के साथ परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बात करके बहुत खुश हैं. जिस तरह कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, उसी तरह भारत में भी हमने झेला है.
#WATCH | Bogotá, Colombia | Congress MP Shashi Tharoor says, "...We are here looking for understanding... We have the impression that perhaps the situation was not fully understood when that one statement (Colombia extending condolences for deaths in Pakistan after Indian strikes… pic.twitter.com/ZJvo4WXlyP
— ANI (@ANI) May 30, 2025
थरूर ने कहा कि हम यहां समझ की तलाश में हैं. हमें लगता है कि शायद स्थिति को पूरी तरह से समझा नहीं गया था, जब वह बयान दिया गया था (कोलंबिया ने आतंकवाद के ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की थी). समझ हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हम एक ऐसा देश हैं जो वास्तव में दुनिया में रचनात्मक प्रगति के लिए एक ताकत रहा है.
थरूर वर्तमान में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर करना है.