menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'दुनिया को दिखाना होगा आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस', एयरस्ट्राइक के बाद विदेश मंत्री की हुंकार; जयशंकर का दो टूक संदेश

Operation Sindoor: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों पर हमले के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जीरो टॉलरेंस की आवश्यकता पर बल दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Operation Sindoor
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को सख्ती दिखाने की अपील की है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जयशंकर ने कहा, ''दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए. #ऑपरेशनसिंदूर.'' बता दें कि जयशंकर का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. रिपोर्टों के मुताबिक इस कार्रवाई में 30 से ज्यादा आतंकवादियों का खात्मा किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर पर आज होगी आधिकारिक ब्रीफिंग

वहीं रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन सिंदूर पर आज यानी 7 मई को सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी. इस ब्रीफिंग में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा दिया जाएगा. भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान के तहत सटीक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नौ आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया. इनमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे चार अहम ठिकानों के साथ-साथ पीओके के पांच आतंकी कैंप शामिल हैं.

पीएम मोदी ने रखी ऑपरेशन पर रातभर नजर

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की हर गतिविधि पर रातभर नजर बनाए रखी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों से संपर्क कर ऑपरेशन की सफलता पर चर्चा की. वहीं रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया, ''यह कार्रवाई पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर अडिग हैं कि इस हमले के गुनहगारों को हर हाल में जवाब देना होगा.''

भारत ने दिखाया संयम, पाक सेना को नहीं बनाया निशाना

हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से केंद्रित और मापी हुई थी. ऑपरेशन के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने टारगेट सिलेक्शन और एक्सिक्यूशन में भरपूर संयम बरता, जो उसकी जिम्मेदार और संतुलित नीति को दर्शाता है.