menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: पाकिस्तान को नहीं मिला जिगरी यार चीन का साथ, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद घाव पर छिड़का नमक

चीन की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 'आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगी. हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं. चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है': भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
China on Operation Sindoor
Courtesy: Google

China on Operation Sindoor: ये कैसा दोस्त निकला चीन खतरा देखते ही छोड़ दिया जिगरी यार आतंकिस्तान का साथ. चीन की तरफ से ऑपरेशान सिंदूर पर चीन की रिएक्शन आया है. जिसे देखकर लग रहा है कि वो इसमें पाकिस्तान का साथ देने से बचेगा. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के उद्देश्य से एक निर्णायक कदम उठाते हुए, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी, भारत ने आज रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में स्थित आतंकी शिविरों पर सटीक सैन्य हमले किए. भारतीय सेना द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ऑपरेशन - जिसका कोड नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' था - ने सीमा पार आतंकी हमलों की साजिश और योजना से जुड़े नौ विशिष्ट स्थानों को निशाना बनाया.

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों को "केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ाने वाला" बताया गया. पहलगाम हमले में केवल पुरुषों को निशाना बनाया गया था और महिलाओं को जीवित छोड़ दिया गया था, इसलिए ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया है. 'सिंदूर' हिंदू धर्म में 'सुहाग' या वैवाहिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है और महिलाएं 'सिंदूर' यह दिखाने के लिए लगाती हैं कि उनके पति जीवित हैं. 

चीन ने क्या कहा?

चीन को भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगी. हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं. चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है" : भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणी.