menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'हैमर, स्कैल्प मिसाइलों का अचूक निशाना', जानें पाकिस्तान और PoK में भारत ने आधी रात को कैसे मचाया ताडंव

ऑपरेशन सिंदूर नाम के इस अभियान में वायु, नौसेना और भूमि आधारित संपत्तियों की तीनों सेनाओं की तैनाती शामिल थी. यह 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के बाद से भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा सीमा पार सटीक हमला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Operation Sindoor
Courtesy: social media

Operation Sindoor: बुधवार की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर सैन्य अभियान शुरू किया. ऑपरेशन सिंदूर नाम के इस अभियान में वायु, नौसेना और भूमि आधारित संपत्तियों की तीनों सेनाओं की तैनाती शामिल थी. यह 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के बाद से भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा सीमा पार सटीक हमला है.

जानें पाकिस्तान और PoK में भारत ने आधी रात को कैसे मचाया ताडंव

यह मिशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें एक भारतीय नौसेना अधिकारी और एक नेपाली नागरिक सहित 26 नागरिक मारे गए थे. हमलावर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जो एक आतंकी समूह है जिस पर पाकिस्तानी सरकार से रसद और वित्तीय सहायता प्राप्त करने का आरोप है.

ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए हथियार

भारत ने इस 'ऑपरेशन सिंदूर' में अत्याधुनिक और लंबी दूरी के हथियारों से सटीक हमला किया. इनमें स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग म्यूनिशन शामिल थे. स्कैल्प मिसाइल जिसे स्टॉर्म शैडो के नाम से भी जाना जाता है, एक लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 250 किलोमीटर से ज्यादा है और इसे बड़े हमले की क्षमताओं के लिए बनाया गया है.

'हैमर, स्कैल्प मिसाइलों का अचूक निशाना'

हैमर स्मार्ट बम का इस्तेमाल मजबूत बुनियादी ढांचे जैसे कि मजबूत बंकरों और बड़ी इमारतों पर हमला करने के लिए किया गया, हैमर का इस्तेमाल लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद द्वारा प्रशिक्षण और रसद केंद्रों के रूप में किया जाता था. हैमर एक सटीक स्टैंडऑफ म्यूनिशन है जो लॉन्च की ऊंचाई के आधार पर 50-70 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्यों पर हमला करने के लिए दमदार है.

'कामिकेज ड्रोन' ऐसे करता है खतरों की पहचान

लोइटरिंग म्यूनिशन: 'कामिकेज ड्रोन' के रूप में भी जाने जाने वाले लोइटरिंग म्यूनिशन को निगरानी, ​​लक्ष्य प्राप्ति और टर्मिनल स्ट्राइक भूमिकाओं के लिए तैनात किया गया था. ये ड्रोन सिस्टम लक्ष्य क्षेत्रों पर मंडराते हैं और या तो स्वायत्त रूप से या रिमोट कंट्रोल के तहत खतरों की पहचान करते हैं और उन्हें खत्म करते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौ अलग-अलग जगहों पर हमला किया गया, जिनमें से चार मुख्य भूमि पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य को निशाना नहीं बनाया गया.