2025-1941 Same Date Calendar: साल 2025 कई दर्दनाक घटनाओं से भरा हुआ है और अब लोग इसे इतिहास के सबसे खतरनाक साल 1941 से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि 2025 और 1941 का कैलेंडर बिल्कुल एक जैसा है तारीखें, दिन और घटनाओं का क्रम भी हैरान कर देने वाला संयोग बनाते हैं.
2025 और 1941 साल दोनों साल बुधवार से शुरू हुए हैं. दोनों लीप ईयर नहीं हैं. दोनों में हर तारीख एक ही दिन पर पड़ती है. यह कोई ज्योतिषीय अंधविश्वास नहीं, बल्कि ग्रेगोरियन कैलेंडर की गणना के अनुसार एक गणितीय समानता है. लेकिन सिर्फ तारीखें नहीं, घटनाएं भी चौंकाने वाले पैटर्न में सामने आ रही हैं.
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध.
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर झड़पें.
गाजा, लेबनान और सीरिया में लगातार संघर्ष.
रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है.
इन सब घटनाओं ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या 2025 भी 1941 की तरह ही दुनिया को युद्ध और विनाश की ओर ले जा रहा है? विशेषज्ञ मानते हैं कि इतिहास कभी-कभी पैटर्न दोहराता है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि 2025 पूरी तरह 1941 जैसा हो जाएगा. फिर भी, लगातार हो रही आपदाएं, युद्ध और दुर्घटनाएं चिंता का कारण जरूर बन गई हैं.