Mallikarjun Kharge: बजट सेशन के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान खड़गे कुछ ऐसा बोल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र समेत पूरा सदन हंसने लगा. खड़गे ने कहा कि पहले 330-334 थे और अब तो 400 पार हो रहा है. ये सुनते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. एक बार फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसली है. इस बार मौका था कांग्रेस की न्याय संकल्प रैली का. दिल्ली के रामलीला मैदान में इस रैली का आयोजन हुआ. संकल्प रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बूथ कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से कर दी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोल है. उन्होने कहा कि जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देखा जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं. वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को ही बूथ का काम सौंपना चाहिए.
जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है।
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 3, 2024
शर्मनाक। pic.twitter.com/O7UdO0rJvl
मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्याय रैली में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने के लिए बीजेपी सरकार में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं अगर इस लड़ाई में आप असफल हुए तो समझ लीजिए कि आप स्थायी रूप से पीएम मोदी के गुलाम हो जाएंगे. देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं. लेकिन हमारे युवाओं को राजगार नहीं दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में युवाओं, महिलाओं, SC, ST, OBC को तकलीफ होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हर साल 20 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, ये नौकरियां कहां हैं? इसे पूरा नहीं करना ही मोदी की गारंटी है. उन्होंने हमारे किसानों, युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया. सबका साथ सबका विकास तो सिर्फ पीएम मोदी का नारा है, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया.
इसके पहले बजट सेशन के तीसरे दिन (2 जनवरी) संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि बहुमत आपका है. पहले 330-334 थे और अब तो 400 पार हो रहा है. खड़गे ने जैसे ही यह बात कही पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा. खुद PM नरेंद्र मोदी भी खड़गे की इस बात पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. हालांकि ठहाकों के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान को सुधारने की कोशिश की.