menu-icon
India Daily

'चुनाव आयोग किसे और क्यों बचाना चाहता है?', राहुल गांधी के 'वोट चोरी 2.0' के आरोपों के बाद बहन प्रियंका का हमला

प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक की आलंद विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोटर्स का नाम काटने की कोशिश की गई. हमारे प्रत्याशी की शिकायत पर चुनाव आयोग के स्थानीय अधिकारी ने FIR दर्ज कराई थी. जब चुनाव आयोग खुद मान चुका है कि गड़बड़ी हो रही थी, उनके अधिकारी ने ही FIR दर्ज कराई तो जांच क्यों रोकी जा रही है?

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
priyanka gandhi
Courtesy: Social Media

Priyanka gandhi: प्रियंका गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए फिर से हमला बोला है. राहुल गांधी ने 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक की आलंद विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोटर्स का नाम काटने की कोशिश की गई. हमारे प्रत्याशी की शिकायत पर चुनाव आयोग के स्थानीय अधिकारी ने FIR दर्ज कराई थी.  जब चुनाव आयोग खुद मान चुका है कि गड़बड़ी हो रही थी, उनके अधिकारी ने ही FIR दर्ज कराई तो जांच क्यों रोकी जा रही है? 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक CID ने 18 महीने में 18 पत्र लिखे लेकिन चुनाव आयोग ने कोई सबूत मुहैया क्यों नहीं कराए? CID को जांच के लिए IP एड्रेस, डिवाइस पोर्ट्स, OTP वगैरह की डिटेल क्यों नहीं दी जा रही है? चुनाव आयोग जांच को बाधित करके किसे और क्यों बचाना चाहता है?

राहुल गांधी के 'वोट चोरी 2.0'

राहुल गांधी ने एक बार फिर से SIR को लेकर सवाल उठाए. वे अपने साथ वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने फिर कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है. राहुल ने 'कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा 2023 के चुनाव में किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है. हमें नहीं पता कि कुल कितने वोट डिलीट किए गए.