menu-icon
India Daily

फेमस योग टीचर निरंजना मूर्ति नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

Bengaluru News: आजकल लोग जिम और योग कक्षाओं के प्रति ज़्यादा जागरूक हो गए हैं. हालांकि, कभी-कभी इन जगहों पर आपराधिक घटनाएं भी घटित हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया है, जहां बेंगलुरु पुलिस ने राजराजेश्वरी नगर निवासी योग प्रशिक्षक निरंजना मूर्ति को एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Bengaluru yoga trainer Niranjana Murthy
Courtesy: x

Bengaluru News: आजकल लोग जिम और योग कक्षाओं के प्रति ज़्यादा जागरूक हो गए हैं. हालांकि, कभी-कभी इन जगहों पर आपराधिक घटनाएं भी घटित हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया है, जहां बेंगलुरु पुलिस ने राजराजेश्वरी नगर निवासी योग प्रशिक्षक निरंजना मूर्ति को एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मूर्ति कई सालों से इलाके में सनशाइन योग संस्थान चला रही थीं और कर्नाटक योगासन खेल संघ (KYSA) की सचिव भी हैं. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 2019 से मूर्ति को जानती थी और 2021 से योग प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया. 2023 में जब वह 17 वर्ष की थी, वह मूर्ति के साथ थाईलैंड में एक योग आयोजन के लिए गई थी.  

थाईलैंड यात्रा में उत्पीड़न

थाईलैंड यात्रा के दौरान मूर्ति ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की का रेप किया. इस घटना के बाद पीड़िता ने योग प्रतियोगिताओं में भाग लेना बंद कर दिया. हालांकि, 2024 में वह दोबारा मूर्ति के सनशाइन संस्थान में योग प्रशिक्षण के लिए शामिल हुई. शिकायत के अनुसार, इसके बाद भी मूर्ति ने उसका रेप जारी रखा.

प्लेसमेंट का लालच

पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2025 में, मूर्ति ने उसे राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में मेडल और स्टेट-लेवल प्लेसमेंट का लालच देकर शारीरिक संपर्क स्थापित करने की कोशिश की. 22 अगस्त को, उन्होंने फिर से प्लेसमेंट के बहाने रेप का प्रयास किया. इसके बाद, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. शिकायत दर्ज होने के बाद मूर्ति फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की सतत तलाशी के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई. वर्तमान में, मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.