menu-icon
India Daily
share--v1

Kangana Ranaut: जब कंगना रनौत ने कहा था कि वह हिमाचल से चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं, पुराना ट्वीट हुआ वायरल

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार घोषित किया है.

auth-image
India Daily Live
kangana ranaut

Kangana Ranaut: बीजेपी द्वारा कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से  लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कंगना का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पहाड़ी राज्य से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं क्योंकि यहां गरीबी या अपराध नहीं है. मंडी कंगना रनौत की जन्म स्थली है.  

'मुझे चुनौतियों से भरा राज्य चाहिए'

प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का खुले तौर पर समर्थन करने वाली कंगना ने 2021 में एक ट्वीट कर कहा था, 'अगर वह कभी राजनीति में आईं तो वह एक ऐसे राज्य से चुनाव लड़ना चाहेंगी जहां चुनौतियां हों.'

उन्होंने आगे कहा था, '2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मुझे ग्वालियर से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था. हिमाचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60/70 लाख है. अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मुझे चुनौतियों से भरा राज्य चाहिए. मैं वहां काम कर सकती हूं और रानी बन सकती हूं. तुम जैसे छोटी मानसिकता वाले लोगों को ये बड़ी-बड़ी बातें समझ नहीं आएंगी.'

कंगना को बीजेपी बनाया उम्मीदवार

बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें कंगना रनौत का भी नाम था. इसके बाद रविवार को कंगना ने एक ट्वीट कर कहा था, 'वह पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.'

हालांकि एक साल बाद एक चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह मंडी से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.  उन्होंने आगे कहा था कि अगर हिमाचल के लोग उन्हें मौका देते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा.

पीएम मोदी को बताया था महापुरुष

कंगना ने पीएम मोदी को महापुरुष भी कहा था और कहा था कि वैसे तो वह और पीएम मोदी प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन पीएम मोदी जानते हैं कि उनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है.