menu-icon
India Daily
share--v1

जब लोगों के बीच ही भिड़ गए दिल्ली के एलजी और केजरीवाल के मंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में बाढ़ की वजह से जनता को जहां परेशान देखा जा सकता है वहीं सरकार और LG के बीच तकरार कम होने का नाम ही नही ले रही है.

auth-image
Mohit Tiwari
जब लोगों के बीच ही भिड़ गए दिल्ली के एलजी और केजरीवाल के मंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली : दिल्ली में बाढ़ की वजह से जनता को परेशान देखा जा सकता है. वहीं सरकार और LG के बीच तकरार कम होने का नाम ही नही ले रही है. बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल से कहा कि यह समय हम लोगों को आपस में मिल कर काम करने का है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप फिर कभी करते रहेंगे. इसी पर सीएम केजरीवाल की उपस्थिति में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने LG पर तंज कसते हुए कहा कि कहने को तो मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन क्या बोला जाए. हमने NDRF से रात में ही आने का रिक्वेस्ट किया था लेकिन वो अब आई है. इस दौरान दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं.

ITO पर बाढ़ की स्थिति देखने पहुंचे थे LG और केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और LG बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने ITO पहुंचे थे. सीएम केजीवाल ITO के पास बाढ़ की वजह से टूट गए ड्रेन रेग्युलेटर को देखने पहुंचे थे. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. जल्दी ही लोगों को बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ITO में बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. स्थिति ऐसी है कि ITO मेट्रो में भी पानी भर गया है.

दिल्ली में बाढ़ का पानी सीएम आवास और लाल किले तक पहुंचा 

यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली के लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. दिल्ली में हर तरफ बाढ़ का पानी देखा जा सकता है. बाढ़ का पानी जहां एक ओर लाल किला के करीब पहुंच गया है वहीं सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास के पास भी पानी आ चुका है. कई मंत्रियों के आवास में पानी भर चुका हैं. यमुना नदी से सटे यमुना बैंक मेट्रो को पानी के कारण बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Delhi Yamuna Flood: दिल्ली में बाढ़ की वजह से लोग छोड़ रहे हैं घर! चारों तरफ पानी-पानी