menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह के वकील ने उनके बचाव में क्या कहा?

अधिकारियों के मुताबिक, जसबीर सिंह ने पाकिस्तान की तीन बार यात्रा की थी और एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
What did Jasbir Singh lawyer say who was arrested on charges of espionage

पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि जसबीर सिंह एक "आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क" का हिस्सा थे और उनके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक, जसबीर सिंह ने पाकिस्तान की तीन बार यात्रा की थी और एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थे.

जसबीर सिंह के वकील, अधिवक्ता माधव शुक्ला ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला केवल बिना किसी ठोस सबूत के आधारित है. शुक्ला ने ANI से बातचीत में कहा, "पुलिस की एफआईआर में तीन मुख्य आरोप हैं—विदेशी फंडिंग प्राप्त करना, ISI से संबंध होना और संवेदनशील डेटा रखना. लेकिन इन आरोपों को साबित करने के लिए पुलिस के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं."

पुलिस जांच की विश्वसनीयता पर सवाल

वकील शुक्ला ने बताया कि जसबीर सिंह ने हर बार जब उन्हें विशेष शाखा (State Special Operations Cell) ने बुलाया, तब वह जिम्मेदार नागरिक की तरह हाजिर हुए. अगर उनके इरादे गलत होते, तो वह जांच से बचने की कोशिश करते.

रक्षा पक्ष ने सौंपे सभी दस्तावेज

अधिवक्ता शुक्ला के अनुसार, जसबीर सिंह के बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय दस्तावेज और मोबाइल फोन का डेटा पुलिस को सौंप दिया गया है. "अब तक पुलिस ने यह नहीं बताया है कि वह किससे संपर्क में थे, किस माध्यम से बातचीत हुई और पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ. सिर्फ यह कह देना कि उनके ISI से संबंध हैं, पर्याप्त नहीं है," शुक्ला ने कहा.

जसबीर सिंह को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और 7 जून को उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा. इस बीच, पुलिस जांच जारी है.