menu-icon
India Daily

दानिश कनेरिया लेना चाहते हैं भारतीय नागरिकता? क्रिकेटर ने कहा-'सीएए पहले से ही...'

कनेरिया ने एक्स पर पोस्ट किया, हाल ही में मैंने कई लोगों को मुझसे सवाल करते देखा है, पूछ रहे हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं बोलता, भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी क्यों करता हूं, और कुछ तो यह भी आरोप लगा रहे हैं कि मैं यह सब भारतीय नागरिकता के लिए करता हूं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Danish Kaneria
Courtesy: Social Media

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत पर अपनी टिप्पणी और उन पर भारतीय नागरिकता मांगने के आरोपों को लेकर हो रही आलोचना पर शनिवार को चुप्पी तोड़ी. एक्स पर एक लंबी पोस्ट में दानिश कनेरिया ने कहा कि वह पाकिस्तान के लोगों से मिले प्यार के लिए आभारी हैं लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान गहरे भेदभाव और जबरन धर्मांतरण के प्रयासों का भी सामना किया.

कनेरिया ने एक्स पर पोस्ट किया, हाल ही में मैंने कई लोगों को मुझसे सवाल करते देखा है, पूछ रहे हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं बोलता, भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी क्यों करता हूं, और कुछ तो यह भी आरोप लगा रहे हैं कि मैं यह सब भारतीय नागरिकता के लिए करता हूं. मुझे लगता है कि सच्चाई को स्पष्ट करना जरूरी है.

भारत मेरी मातृभूमि

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान उनकी ‘‘जन्मभूमि’’ है, जबकि भारत उनकी मातृभूमि है. उन्होंने देश को मेरे पूर्वजों की भूमि’ और  एक मंदिर की तरह बताया. उन्होंने कहा, भारत और उसकी नागरिकता के बारे में मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं. पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकता है, लेकिन मेरे पूर्वजों की भूमि भारत मेरी मातृभूमि है. मेरे लिए भारत एक मंदिर के समान है. फ़िलहाल, मेरी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है.

कनेरिया ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम या सीएए पहले से ही उनके जैसे लोगों के लिए एक ढांचा प्रदान करता है, अगर वे कभी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करना चुनते हैं. यदि भविष्य में मेरे जैसा कोई व्यक्ति ऐसा करने का निर्णय लेता है, तो सीएए हमारे जैसे लोगों के लिए पहले से ही मौजूद है. उन्होंने उन दावों को खारिज कर दिया कि उनके विचार राजनीति से प्रेरित थे या भारतीय राष्ट्रीयता हासिल करने के उद्देश्य से थे.

स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे


पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ हिंदू खिलाड़ियों में से एक कनेरिया ने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है. स्पॉट फिक्सिंग मामले में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित किये जाने से पहले उन्होंने 2000 से 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैच खेले.