menu-icon
India Daily

बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, चार छात्र घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक प्राइवेट स्कूल में बम धमाका हुआ है. इस धमाके में 4 छात्र घायल हुए हैं. ब्लास्ट खैबर जिले के जमरुद तहसील में हुआ है. यह इलाका अफगानिस्तान से सटा हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bomb blast rocks Pakistan Khyber Pakhtunkhwa i
Courtesy: Social Media

Bomb blast rocks Pakistan Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक प्राइवेट स्कूल में बम धमाका हुआ है. इस धमाके में 4 छात्र घायल हुए हैं. ब्लास्ट खैबर जिले के जमरुद तहसील में हुआ है. यह इलाका अफगानिस्तान से सटा हुआ है. स्कूल प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर जिले के जमरोद तहसील में चौथी कक्षा का एक छात्र स्कूल जाते समय रास्ते में एक ‘खिलौना बम’ उठा लाया और उसे अपनी कक्षा के अंदर ले गया.

पुलिस के अनुसार चौथी कक्षा के एक छात्र को स्कूल जाते समय सड़क पर एक खिलौने जैसा दिखने वाला बम मिला. उसने उसे असली खिलौना समझा और क्लास में ले आया. क्लासरूम में पहुंचने के बाद जब बच्चे ने बम को जमीन पर गिराया, तो उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को तुरंत पेशावर के एक अस्पताल में ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

तलाशी अभियान तेज

सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. किसी भी संदिग्ध चीज को न छुने का आग्रह किया है. तलाशी अभियान तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाएं स्थानीय लोगों, खासकर बच्चों के लिए हमेशा खतरा बनते रही है, बच्चे अक्सर खतरनाक विस्फोटक वस्तुओं को खिलौना समझ लेते हैं. 

अफगानिस्तान की सीमा पर कई इलाकों में बारूदी सुरंगे बिछी हुई है. अक्सर खाली मैदान में बम फटते रहेते हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बाजौर जिले में ऐसा ही हादसा हुआ था, जब चार बच्चों की मौत हो गई थी.