menu-icon
India Daily
share--v1

Weather Update: घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक; 6-6 घंटे ट्रेनें लेट, 110 फ्लाइटें भी बुरी तरह प्रभावित

दिल्ली में बुधवार को विजिबिलिटी जीरो रही. इसके कारण सड़कों पर वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. 

auth-image
Naresh Chaudhary
Weather Update, Dense fog in Delhi-NCR, Delhi-NCR Dense fog, IRCTC, Indian Railway, Train Late

हाइलाइट्स

  • दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों में हुई काफी ज्यादा देर
  • खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस पहुंची करीब 6 घंटा लेट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. आज यानी बुधवार को दिल्ली एनसीआर में सीजन का पहला घना कोहरा (Dense fog in Delhi-NCR,) देखने को मिला. दिल्ली के खासकर यमुना किनारे वाले इलाके में विजिबिलिटी जीरो रही. इसके कारण सड़कों पर वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर, कोहरे के कारण दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों (Indian Railway) के संचालन पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण फ्लाइटों का भी बुरा हाल है.

कोहरे और धुंध की वजह से ये ट्रेनें लेट

जानकारी के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12801) करीब एक घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12303) पांच घंटा, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति (ट्रेन नंबर 12451) 4 घंटा 18 मिनट, इलाहबाद-नईदिल्ली-प्रयागराज (ट्रेन नंबर 12417) 4 घंटा 22 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) 6 घंटा 37 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (ट्रेन नंबर 12367) 4 घंटा 19 मिनट, गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12398) 1 घंटा 56 मिनट और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (ट्रेन नंबर 12423) 1 घंटा 09 मिनट की देरी से पहुंची.

खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस पहुंची करीब 6 घंटा लेट

इनके अलावा दुर्ग-निजामद्दीन संपर्क क्रांति (ट्रेन नंबर 12823) 5 घंटा 20 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12615) 47 मिनट, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना ( ट्रेन नंबर 12723) 2 घंटा 05 मिनट, हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12155) 3 घंटा 3 मिनट, खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11841) 5 घंटा लेट 53 मिनट और वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर12779) 2 घंटा 26 मिनट की देरी से पहुंची.

दिल्ली हवाई अड्डे पर 110 फ्लाइटें प्रभावित

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) के आंकड़ों से पता चलता है कि घने कोहरे के कारण करीब 110 उड़ानें (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) प्रभावित हो गई हैं. बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे पूरा उत्तर भारत शीत लहर का सामना कर रहा है.